गोपी घनश्यामपुरिया गैंग के नकाबपोश बदमाशों ने 24 गोलियां मारी, स्विफ्ट कार में भागे
25 मई, 2023 – जालंधर : अमृतसर में गैंगस्टर जनरैल सिंह की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। गांव सठियाला में स्विफ्ट कार में सवार होकर आए गोपी घनश्यामपुरिया गैंग के 4 नकाबपोश बदमाशों ने जरनैल को करीब 24 गोलियां मारी। बदमाशों ने उसे घर के पास ही दुकान के बाहर घेरकर गोलियां चलाईं। बाद में वह वहां से फरार हो गए।
इस हमले का CCTV फुटेज भी सामने आया है। जिसके नकाबपोश बदमाश दुकान के बाहर पहुंचते हैं। जरनैल सिंह उन्हें देखकर अंदर की तरफ भागने लगता है, तभी वे फायरिंग कर देते हैं। एक के बाद एक उस पर करीब 24 राउंड फायर किए। जिससे उसकी मौत हो गई।
आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है। साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरे खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
15 मिनट में 25 राउंड फायरिंग
अमृतसर के गांव सठियाला में नकाबपोश बदमाशों ने 24 गोलियां सीधी मारी हैं वहीं पर सीसीटीवी खंगालने पर पता चला है कि 15 मिनट की वारदात में 4 बदमाशों ने 25 राउंड फायर किए। जरनैल सिंह गोलियां लगने के बाद मौके पर ही ढेर हो गया था। इसके बाद भी बदमाश उसे गोलियां मारते रहे। वह जरनैल की मौत की तसल्ली करने के बाद मौके से भागे।
सरसों लेकर चक्की पर तेल निकलवाने आया था
लोगों का कहना है कि जरनैल सिंह की जिस गोपी घनश्यामपुरिया गैंग के नकाबपोश बदमाशों ने हत्या की है वह भी कभी उसी गैंग का बदमाश था। लेकिन बीच में किसी बात को लेकर अनबन हो गई तो वह गोपी घनश्यामपुरिया गैंग से अलग हो गया। आज वह घर के पास एक चक्की पर सरसों लेकर पहुंचा था। कोल्हू पर सरसों का तेल निकलवाना था लेकिन उससे पहले ही हत्या हो गई।
सौजन्य : दैनिक भास्कर
test