कार सवार चार आरोपियों ने दूध विक्रेता पर की फायरिंग, छाती और बाजू में गोली लगने से मौत
03 सितम्बर, 2024 – अमृतसर (पंजाब) : पंजाब के अमृतसर में कार सवार चार आरोपियों ने एक व्यक्ति पर फायरिंग कर दी। आरोपियों ने दूध विक्रेता की छाती व बाजू पर गोलियां मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पंजाब के अमृतसर में एक व्यक्ति की गोलियां मारकर हत्या की वारदात हुई है। अमृतसर के कस्बा जंडियाला गुरु के गांव तारागढ़ तलांवा में कार पर चार बदमाशों ने गोलियां मारकर दूध विक्रेता की हत्या कर दी। मृतक कुलबीर सिंह गांव धारड़ का रहने वाला था। हत्या करने के बाद आरोपी तुरंत मौके से फरार हो गए।
सूचना मिलने पर थाना जंडियाला पुलिस मौके पर पहुंची और मौके का जायजा लेकर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं अभी तक यह बताया जा रहा कि कुलबीर सिंह को उसी के गांव के किसी व्यक्ति की ओर से रंजिश के तहत मारा है।
थाना प्रभारी मुख्तियार सिंह ने बताया कि कुलबीर सिंह दूध बेचने का काम करता है। रोजाना की तरह वह वीरवार को भी दूध देने के लिए गया था। अक्सर वह बाइक पर जाता था। लेकिन बारिश होने के कारण गत दिवस वह कार पर गया था।
गांव तारागढ़ के पास एक कार पर चार लोग आए। उन्होंने कुलबीर को घेर लिया। आरोपियों ने बिना कुछ कहे सुने कुलबीर पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। गोलियां कुलबीर सिंह की बाजू व छाती पर लग गई। जिस कारण वह बुरी तरह से जख्मी हो गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि फिलहाल केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों का पता लगाने के लिए कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
सौजन्य : अमर उजाला
test