‘हिंदुओं को टारगेट बनाकर किया जा रहा अटैक’
17 सितम्बर, 2024 – नई दिल्ली : भारतीय मूल के एक कनाडाई सांसद ने बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंदुओं पर हो रही हिंसा का मामला उठाया है। उन्होंने कहा है कि वह बांग्लादेश में हिंदुओं (Hindu) पर हो रही हिंसा को लेकर बहुत चिंतित हैं। कनाडा के सांसद चंद्रा आर्य ने कहा कि मैं बांग्लादेश में हिंदुओं को निशाना बनाकर की जा रही हिंसा को लेकर चिंतित हूं। हर बार जब बांग्लादेश में अस्थिरता पैदा होती है तो हिंदुओं को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। 1971 में नए देश के रूप में बांग्लादेश के गठन के बाद से इस देश की आबादी में धार्मिक अल्पसंख्यकों की संख्या तेजी से घटी है।
MP raised the issue of violence in Bangladesh in the Parliament of Canada : उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में रह रहे कनाडाई हिंदुओं के परिवार अपने परिवार के सदस्यों और उनकी संपत्तियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि ये लोग अगले हफ्ते 23 सितंबर को संसद के सामने एक रैली निकालने जा रहे हैं, जिसमें बांग्लादेश में हिंदुओं की मौजूदा स्थिति को उजागर किया जाएगा। बता दें बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से बड़े पैमाने पर हिंसा जारी है। बड़े पैमाने पर हिन्दूओं और मंदिरों को भी निशाना बनाया जा रहा है। बांग्लादेश के जमात-ए-इस्लामी ने स्वीकार किया था कि बांग्लादेश में शेख हसीना के इस्तीफे के बाद अल्पसंख्यकों को निशाना जा रहा है। वहीं, बांग्लादेश में अवामी पार्टी के नेताओं को भी मारा जा रहा है। उनके घरों में आग लगाई जा रही है।
चंद्रा आर्य भारतीय मूल के कनाडाई सांसद (Canadian MP) हैं। वह मूल रूप से कर्नाटक से ताल्लुक रखते हैं। दो साल पहले उनका एक वीडियो काफी वायरल हुआ था जब उन्होंने कनाडा की संसद में अपनी मातृभाषा कन्नड़ में बात की थी। कनाडा के निचले सदन हाउस ऑफ कॉमन्स में नेपियन, ओंटारियो के चुनावी जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले चंद्र आर्य कर्नाटक के तुमकुट जिले से ताल्लुक रखते हैं।
सौजन्य : उत्तम हिन्दू
test