मुख्य गेट का ताला तोड़ घूसे चोर, गोलक से नकदी चुराई, वारदात सीसीटीवी में कैद
27 अगस्त, 2024 – कपूरथला (पंजाब) : कपूरथला में चोरों को हौसले बुलंद है। चोरों ने गुरु घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। हालांकि चोरों की यह हरकत गुरुद्वारा साहिब में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है और उनकी पहचान भी हो गई है।
कपूरथला के गांव नवां पिंड भट्ठे में गुरुद्वारा साहिब में चोरी की वारदात हुई है। यहां चोरों ने गुरुद्वारा की गोलक तोड़कर करीब 20 हजार रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की वारदात गुरुद्वारा साहिब में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान भी कर ली है। गुरुद्वारा साहिब के सेवादार की शिकायत पर थाना कोतवाली पुलिस में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
जांच अधिकारी एएसआई राजिंदर कुमार ने बताया कि गांव नवा पिंड भट्ठे के गुरुद्वारा साहब के पाठी सेवादार मनजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि वह गुरुद्वारा साहिब में पिछले 21 वर्ष से बतौर पाठी सेवा कर रहा है। 19 अगस्त को शाम लगभग 7:30 बजे सेवा करने के बाद वह घर चला गया था। 20 अगस्त की सुबह 5 बजे जब वह गुरुद्वारा साहिब आया तो देखा कि मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ था।
उन्होंने गांव के लोगों को सूचित किया। अंदर देखा कि गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप को कोई नुकसान नहीं था, लेकिन गोलक का साइड वाला लॉक टूटा हुआ था। गोलक से लगभग 20 हजार रुपये गायब थे। गुरुद्वारा साहिब में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई तो उसमें चोरों की पहचान हो गई है। आरोपियों की पहचान शरणजीत सिंह और आकाश दोनों वासी गांव नवां पिंड भट्ठे के रूप में हुई है।
वहीं दूसरी तरफ थाना कोतवाली पुलिस ने पाठी मनजीत सिंह के बयान पर सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर दोनों आरोपी शरणजीत सिंह और आकाश के खिलाफ बीएनएस की धारा 331 (4), 305 के तहत केस दर्ज किया है। जांच अधिकारी एएसआई राजिंदर कुमार ने बताया कि दोनों आरोपी फरार हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
सौजन्य : अमर उजाला
test