सड़कों पर उतरे लोग, ट्रैफिक जाम, सरकार के खिलाफ नारेबाजी, 15 घंटे से बत्ती गुल
11 सितम्बर, 2024 – कपूरथला (पंजाब) : कपूरथला में मंगलवार को दिनभर लोगों को बिना बिजली के रहना पड़ा। इससे गुस्साए लोग सड़कों पर उतर आए। नडाला चौक पर धरना देते हुए ट्रैफिक जाम कर दिया। लोगों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।
पंजाब में बिजली कर्मचारी हड़ताल पर हैं। इससे कई जिलों में बिजली व्यवस्था चरमरा गई है। कपूरथला के नडाला के साथ लगते छह गांवों में बिजली न आने से गुस्साए ग्रामीण सड़क पर उतर आए हैं। बिजली सप्लाई बहाली को लेकर गांव रायपुर अराइयां, भाकूवाल, दाऊदपुर, मिर्जापुर, हस्सूवाल व चोगावां के ग्रामीणों ने नडाला चौक पूरी तरह से जाम कर दिया। करीब डेढ़ घंटे तक सड़क जाम रहने से राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगने से थाना सुभानपुर पुलिस के हाथ-पांव फूल गए।
धरना दे रहे स्टीफन काला, अमरीक सिंह लवली, हरविंदर सिंह रोमी बाजवा व अन्य ने बताया कि उक्त गांवों की बिजली सुबह तीन बजे से बंद है। 15 घंटे बीत जाने के बाद भी बिजली सप्लाई ठप है। नडाला ग्रिड का कर्मचारी बिजली बहाल नहीं कर रहा है। उसका कहना है कि वह जेई के आदेश के बिना बिजली शुरू नहीं कर सकता है। जबकि जेई, एसडीओ व एक्सईएन कोई भी फोन नहीं उठा रहे हैं। इस धरना प्रदर्शन की वजह से चौक में वाहनों की लंबी कतार लग गई और लोग जाम से निकलने की जद्दोजहद करते नजर आए।
प्रदर्शनकारियों ने पंजाब सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। धरना लगने से जाम की सूचना मिलते ही थाना सुभानपुर के एसएचओ कंवरजीत सिंह पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कर जाम खुलवाया। फिर एसएचओ कंवरजीत सिंह प्रदर्शनरत ग्रामीणों को साथ लेकर नडाला स्थित बिजली कार्यालय पहुंचे और अधिकारियों से देर शाम तक बिजली चालू करने की बात की, लेकिन रात होने तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की गई तो वे फिर से नडाला चौक में धरना देंगे।
इस प्रदर्शन में हरजिंदर सिंह साही, नवजिंदर सिंह बग्गा कोच, सरपंच दाऊदपुर सुखजिंदर सिंह संधू राजबीर सिंह मिर्ज़ापुर, लखविंदर सिंह मल्ली, सिमरजीत सिंह मिर्ज़ापुर, सतपाल सिंह ताजपुर, अमरीक सिंह घग्ग, अंग्रेज सिंह, निशान सिंह, सहजपाल सिंह चीमा, विजय हंस, सुरजीत सिंह लाडी, कश्मीर सिंह और अन्य मौजूद थे।
सौजन्य : अमर उजाला
test