भारत में Terrorist Attack के लिए दिए 50 लाख रुपये; एयरपोर्ट पर सुरक्षा सख्त
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआई ने खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Khalistani terrorist Gurpatwant Singh Pannu) को भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए साठ हजार डॉलर दिए हैं। आतंकी पन्नू अब उक्त राशि से खासकर पंजाब में अपने गुर्गों के मार्फत किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। पुलिस ने पंजाब के एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी है।
08 नवम्बर, 2023 – अमृतसर : Punjab News: पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआई (ISI) ने खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Khalistani terrorist Gurpatwant Singh Pannu) को भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए साठ हजार डॉलर दिए हैं।
यह डील कुछ दिन पहले कनाडा में पाक हाई कमीशन के पास एक होटल में आईएसआई के अधिकारियों के साथ हुई थी।
ISI ने पन्नू को दिए पचास लाख रुपये
भारतीय करेंसी के मुताबिक यह राशि पचास लाख, चालीस हजार रुपये बनती है। खुफिया शाखा के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकी पन्नू अब उक्त राशि से खासकर पंजाब में अपने गुर्गों के मार्फत किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। इस बाबत सुरक्षा एजेंसी ने सारी रिपोर्ट तैयार कर केंद्र सरकार की खुफिया शाखा को भेज दी है।
पंजाब के एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
यह जानकारी मिलते ही पुलिस ने पंजाब के एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी है। खासकर श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को सीआईएसएफ और पंजाब पुलिस के जवानों ने चारों तरफ से अपने कब्जे में ले रखा है। संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर तलाशी और पूछताछ की जा रही है।
भारत के खिलाफ जहर उगलता है पन्नू
गरमख्याली जत्थेबंदियों पर भी लगातर नजर रखी जा रही है। उल्लेखनीय है कि कनाडा बैठा आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू पिछले कई सालों से भारत के खिलाफ इंटरनेट मीडिया पर जहर उगल रहा है।
खासकर अमृतसर के खानकोट गांव के रहने वाले आतंकी के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी एलओसी भी जारी करवा चुकी है। कुछ दिन पहले उक्त जांच एजेंसी ने खानकोट स्थित लाखों रुपये की जमीन कब्जे में ले लिया था।
यह है मामला
उल्लेखनीय है कि आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कुछ दिन पहले एयर इंडिया की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी ((Khalistani terrorist Gurpatwant Singh Pannu Threat) दी थी।
इसके साथ ही आरोपित ने सिख समुदाय के लोगों से अपील की थी कि वह एयर इंडिया की किसी भी फ्लाइट में सफर ना करें। अगर घटना में सिख का नुकसान होता है तो इसका जिम्मेदार वह खुद होगा।
सौजन्य : दैनिक जागरण
Punjab News: ‘पन्नू जैसे लोग सिख कौम को बदनाम कर रहे’, धमकी भरे पत्र पर बरसे बिट्टा
बिट्टा ने कहा कि पन्नू पंजाब की जवानी को टारगेट करके गुमराह कर रहा है। वह स्वंय विदेश में बैठकर न केवल अपनी दुकानदारी चला रहा है बल्कि ऐस की जिंदगी भी जी रहा है। बिट्टा ने कहा कि कोई सिख खालिस्तान की हिमायत नहीं करता है। कुछ गलत सिख कौम को गलत रास्ते पर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।
08 नवम्बर, 2023 – अमृतसर : विदेश में बैठे आतंकवादी व खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा दी गई धमकी के बाद आल इंडिया एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट के चेयरमैन मनिंदरजीत सिंह बिट्टा जमकर बरसे। यहां एक प्रेस कान्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि पन्नू विदेश में बैठकर धमकियां दे रहा है। अगर उसमें हिम्मत है तो वह खुद पंजाब में आए और फिर खालिस्तान की मांग करे।
पन्नू पंजाब की जवानी को टारगेट कर रहा
उन्होंने कहा कि पन्नू पंजाब की जवानी को टारगेट करके गुमराह कर रहा है। वह स्वंय विदेश में बैठकर न केवल अपनी दुकानदारी चला रहा है, बल्कि ऐस की जिंदगी भी जी रहा है। बिट्टा ने कहा कि कोई सिख खालिस्तान की हिमायत नहीं करता है। कुछ गलत सिख कौम को गलत रास्ते पर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।
आगे बोले कि भारत में सभी उच्च पदों पर सिख विराज रहे हैं। चाहे देश के राष्ट्रपति का पद हो, प्रधानमंत्री का पद हो, आर्मी चीफ हो या कोई अन्य जगह। सिखों ने अपनी अहम भूमिका निभाई है। खालिस्तान का नारा देने वाले और पाकिस्तान की शह पर काम कर रहे ये लोग सभी की बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।
सौजन्य : दैनिक जागरण
test