16 सितम्बर, 2024 – चंडीगढ़ : चंडीगढ़ में सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी के घर हुए ग्रेनेड विस्फोट के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी विशाल को भी गिरफ्तार कर लिया है। पंजाब पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों की मदद से दिल्ली से विशाल को पकड़ा है। उसकी पहचान गुरदासपुर(Gurdaspur) के गांव रायमल नजदीक ध्यानपुर थाना कोटली सूरत मल्लियां बलाटा के रूप में हुई है। विशाल ग्रेनेड अटैक के दौरान सीसीटीवी फुटेज में नजर आया था। इससे पहले, एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
Chandigarh blast case: Second accused in grenade attack case at former SP’s house arrested from Delhi : यह घटना चंडीगढ़ के सेक्टर 10 इलाके में बुधवार शाम हुई थी, जिससे घर की खिड़कियां और फूलों के गमले क्षतिग्रस्त हो गए थे। चंडीगढ़ (Chandigarh) के सेक्टर 10 में एक कोठी पर हैंड ग्रेनेड अटैक का मामला सामने आया था। जानकारी के मुताबिक, पंजाब के रिटायर एसपी इस हमले का निशाना थे, जो कई आतंकवादी मामले की जांच कर चुके हैं। जांच एजेंसियों को शक है कि यह हमला अमेरिका और पाकिस्तान में बैठे खालिस्तानी आतंकियों की साजिश है। साल 2023 में भी पूर्व एसपी पर अटैक की योजना बनाई गई थी और इसी कोठी की रेकी की गई थी लेकिन प्लान फेल हो गया था।
विस्फोट से कुछ देर पहले ही तीन लोग ऑटोरिक्शा में सवार होकर घटनास्थल पर पहुंचे थे। धमाका इतना जोरदार था कि दूर से भी उसकी आवाज सुनी जा सकती थी। सूत्रों के मुताबिक, हमलावरों ने ग्रेनेड हमले से ठीक दो दिन पहले घर की निगरानी की थी। सीसीटीवी कैमरे में विस्फोट के वक्त की घटना कैद हो गई है। फुटेज में एक ऑटोरिक्शा तेजी से भागता हुआ दिखाई दे रहा है, जो विपरीत दिशा से आ रही एक कार को चकमा देकर तेजी से मुड़ जाता है।
सौजन्य : उत्तम हिन्दू
test