सहारा जनसेवा की टीम ने मौके पर पहुंचकर बचाई जान
10 मार्च, 2023 – बठिंडा : बीते दिनों जिले में अलग-अलग जगहों पर दो युवकों ने चिट्टे का इंजेक्शन लगाने से बेहोश हो गए। बेहोश हुए युवकों को सहारा जनसेवा की टीम ने उपचार के लिए सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में दाखिल करवाया गया।
बुधवार रात्रि स्थानीय लाल सिंह बस्ती में गली नंबर 8 में एक युवक चिट्टे का इंजेक्शन लगा कर बेहोश होकर घर में गिर पड़ा। घरवालों द्वारा मामले की जानकारी सहारा जन सेवा की टीम को दी।
एंबुलेंस लेकर घटनास्थल पर पहुंचे सहारा वर्कर
सहारा वर्कर संदीप गोयल एंबुलेंस लेकर घटनास्थल पर पहुंचे गंभीर अवस्था में घर में चारपाई पर पड़े युवक अभिषेक जैन पुत्र भूषण जैन निवासी लाल सिंह बस्ती को तुरंत सिविल अस्पताल में पहुंचाया। जहां डाक्टर द्वारा तुरंत युवक का उपचार शुरू किया गया, जिससे युवक की जिंदगी बच गई।
युवक गंभीर अवस्था में सड़क पर बेहोश मिला
घरवालों ने बताया कि युवक थोड़ी देर पहले ही बाहर गया था और चिट्टे का टीका लगाकर घर में आया और बेहोश होकर गिर पड़ा। इसी तरह मुल्तानिया रोड स्थित गांव बीड़ बहमन पुल के पास एक युवक गंभीर अवस्था में सड़क पर बेहोश पड़ा था।
सहारा की टीम ने बचाई जिंदगी
सूचना मिलने पर सहारा टीम के सदस्य संदीप गिल ने घटनास्थल पर पहुंचे व गंभीर अवस्था में पड़े युवक को तुरंत सिविल अस्पताल में पहुंचाया। वहां खड़े लोगों ने बताया कि युवक ने चिट्टे का इंजेक्शन लगाया हुआ है। डाक्टर द्वारा तुरंत युवक का उपचार शुरू करने से उसकी जिंदगी बच गई।
सौजन्य : दैनिक जागरण
नशे के ओवरडोज से मौत:नशे की ओवरडोज से 32 वर्षीय युवक की मौत, नहर के किनारे मिला शव
फिरोजपुर : जिले के गांव नाजू शाह निवासी 32 वर्षीय नौजवान की नशे की ओवरडोज के कारण मौत हो गई। व्यक्ति का शव गांव शेरखां के पास से गुजरने वाली नहर के किनारे मिला। परिजनों के अनुसार युवक को 4 महीने तक नशामुक्ति केंद्र में भर्ती रहा। वह 8 दिन पहले ही घर लौटा था और उसके साथियों ने उसे फिर से नशे में लगा लिया, जिस कारण उसकी मौत हो गई। मृतक नौजवान की पहचान गुरजीत सिंह उर्फ फौजी पुत्र मेजर सिंह के तौर पर हुई है। मृतक के पिता मेजर सिंह ने बताया कि उनका बेटा गुरजीत बीते कुछ समय से नशे की आदी हो गया था।
इसके चलते उसे 4 महीने तक नशामुक्ति केंद्र में नशा छुड़वाने के लिए भर्ती करवाया गया और वह काफी ठीक हो गया था। 8 दिन पहले ही वह केंद्र से घर लौटा था, मगर उसके साथियों ने उसका साथ नहीं छोड़ा और वह उसे फोन कर बुलाते थे। उन्होंने उसे काफी देर तक रोककर रखा। रात को वह शराब पीने की बात कहकर वह घर से चला गया, मगर वापस नहीं आया।
अगले दिन जब वह उसे ढूंढने निकले तो गांव शेरखां के पास से गुजरती नहर के किनारे उसका शव मिला। उसके शरीर में इंजेक्शन की सूई लगी हुई मिली। इससे लगता है कि नशे की ओवरडोज के कारण ही उसकी मौत हुई है। परिजनों ने मांग की है कि सरकार नशा बेचने वाले लोगों पर नकेल कसे।
सौजन्य : दैनिक भास्कर
test