23 जनवरी, 2023 – चंडीगढ़. जेल में बंद खालिस्तानी आतंकी पंजाब में अपने फुटसोल्जर तैयार कर रहे हैं. इनके जरिए वह पंजाब में अपने टार्गेट को निशाना बनाते हैं. इसमें मोबाइल एक अहम जरिया बना है, जिसके जरिए खालिस्तानी आतंकी अपने मंसूबों को अंजाम दे रहे हैं. हैरान करने वाली बात ये है यह मोबाइल जेल में ही बंद खालिस्तानी आतंकवादी इस्तेमाल कर रहे हैं. पिछले 3 महीने में पंजाब से अलग-अलग जिलों में स्थित जेलों की जब छापेमारी की गई तो इस सिंडिकेट का खुलासा हुआ है और 200 से ज्यादा मोबाइल पंजाब पुलिस के पास पहुंच चुके हैं, जिन्हें जेल से जब्त किया गया है.
पिछले 3 महीनों के दौरान भटिंडा, फिरोजपुर, लुधियाना, खन्ना, तरनतारन, अमृतसर और मोहाली की जेलों में पंजाब पुलिस ने छापेमारी की है जिसके बाद बड़ी तादाद में मोबाइल की बरामदगी हुई है. ज्यादातर मोबाइल की बारामदनी खालिस्तानी गतिविधियों में लिप्त लोगों के पास से ही हुई है. इसमें भटिंडा, लुधियाना और अमृतसर प्रमुख हैं. इनके कॉल रिकॉर्ड खंगालने के बाद पता चला है इन मोबाइल में विदेश से कॉल आती है, जबकि आउटगोइंग कॉल पंजाब के अलग-अलग जिलों में की जाती है.
कई देशों से आ रही कॉल
जब्त किए गए मोबाइल में कॉल अमेरिका, जर्मनी, कनाडा, मलेशिया और आर्मेनिया से की गई हैं. यह वही जगह है जहां पर करीब आधा दर्जन खालिस्तानी आतंकी सक्रिय है. जिसके बाद बाहर के देशों से निर्देश जो मिलते हैं आतंकी पंजाब के युवाओं तक वह पहुंचा देते हैं. पंजाब की जेल सिद्दू मूसेवाला हत्याकांड के बाद पहले से ही सवालों के घेरे में आई है और अब मोबाइल बरामदगी का यह खुलासा जेल में सक्रिय खालिस्तानी आतंकियों की कारगुजारियों को और ज्यादा उजागर कर रहा है.
दूसरी जेलों में शिफ्ट होंगे खालिस्तानी आतंकी
यह चौंकाने वाली जानकारी सामने आने के बाद अब संवेदनशील खालिस्तानी आतंकियों को दूसरी जेल में भी शिफ्ट करने का विचार किया जा रहा है. उनकी चेकिंग की प्रक्रिया को और ज्यादा मजबूत बनाने की योजना बनाई जा रही है.
सौजन्य : न्यूज 18
test