25 जनवरी, 2023 – नई दिल्ली : ICC ODI Ranking, Team India भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड टीम को तीसरे वनडे मैच में 90 रनों से हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम की। इंदौर में खेले गए आखिरी मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 385 रन बनाए।
इसके जवाब में न्यूजीलैंड 295 रनों पर ही ढेर हो गई। भारतीय टीम की तरफ से रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेली। वहीं, गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव का जलवा रहा। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गई है।
न्यूजीलैंड टीम भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले आईसीसी वनडे रैकिंग पर टॉप पर थी। वहीं, भारत ने पहला वनडे 12 रनों से अपने नाम किया। दूसरे मैच को 8 विकेटों से जीता और तीसरा वनडे 90 रनों से अपने नाम करने के साथ ही न्यूजीलैंड को नंबर-1 से भी हटा दिया।
भारतीय टीम को यह सीरीज जीतने के साथ बड़ा फायदा हुआ और 114 रेटिंग प्वाइंट के साथ भारत आईसीसी वनडे रैकिंग में टॉप पर पहुंच गई है। वहीं, दूसरे नंबर पर इंग्लैंड टीम 113 रेटिंग के साथ मौजूद है। तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया, तो न्यूजीलैंड टीम 11 रेटिंग प्वाइंट के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गई।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीसरे मैच में न्यूजीलैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शतकीय पारी खेली और टीम को एक शानदार शुरूआत दिलाई। रोहित ने 101 रनों की पारी, तो गिल ने 112 रनों की आतिशी पारी खेली और न्यूजीलैंड टीम को इन बल्लेबाजों की पारी के चलते पहाड़ जैसा 386 रनों का लक्ष्य मिला।
IND vs NZ 3rd ODI: भारतीय गेंदबाजों का रहा कमाल, कीवियों की उड़ाई धज्जियां
तीसरे वनडे मैच में भारतीय गेंदबाजों का जलवा रहा। मैच में शार्दुल ठाकुर ने 6 ओवर में 7.50 इकॉनमी रेट से 3 अहम विकेट चटकाए। उनके साथ कुलदीप यादव ने भी 3 विकेट झटके। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 6.90 का रहा। युजवेंद्र चहल ने 2 विकेट हासिल किए। वहीं, हार्दिक, वॉशिंगटन सुंदर और उमरान को एक सफलता मिली। भारतीय टीम इस जीत के बाद आईसीसी वनडे रैकिंग में टॉप पर पहुंच गई है।
IND vs NZ 3rd ODI: डेवॉन कॉन्वे की शतकीय पारी गई बेकार
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवॉन कॉन्वे ने भारत के खिलाफ इंदौर के होल्कर स्टेडियम में शानदार शतक जड़ा। ये शतक उनके वनडे करियर का तीसरा शतक रहा, जिसे उन्होंने 71 गेंदों में पूरा किया। बता दें कि शुरुआती दो झटकों के बाद न्यूजीलैंड टीम काफी मुश्किल में दिखाई दे रही थी, लेकिन कॉन्वे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा और टीम को एक मजबूती दिलाई।
सौजन्य : दैनिक जागरण
test