बदमाशों ने मांगें एक करोड़ और बोलेरो, चिट्ठी दी फिर चला दी गोलियां
20 सितम्बर, 2024 – डेराबस्सी (पंजाब) : डेराबस्सी में एक इमिग्रेशन ऑफिस में फायरिंग कर दो बदमाश फरार हो गए। बदमाशों ने एक चिट्ठी दी है, जिसमें इमिग्रेशन संचालक के एक करोड़ रुपये की रंगदारी और बोलेरो गाड़ी की डिमांड की गई है।
मोहाली के डेराबस्सी में दिनदहाड़े एक इमिग्रेशन दफ्तर पर दो नकाबपोश बदमाशों फायरिंग कर दी। बदमाशों ने चार राउंड फायर कर एक करोड़ रुपये की रंगदारी और बोलेरो गाड़ी मांग रखी थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंची और सभी रास्तों की सील कर दिया। लेकिन बदमाश भागने में सफल रहे।
जानकारी के अनुसार दोपहर करीब डेढ़ बजे पुलिस स्टेशन के पीछे स्थित एजुकेशन प्वाइंट इमिग्रेशन एंड आईलेट्स सेंटर पर बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाश आए। दोनों बदमाश सीढ़ियां चढ़कर ऊपर पहली मंजिल पर स्थित इमिग्रेशन दफ्तर में पहुंचे। एक बदमाश ने पहले रिसेप्शन पर बैठी लड़की को एक चिट्ठी दी और जब वह बाहर आ गया तो इंतजार कर रहे दूसरे बदमाश ने बाहर लगे शीशे पर चार गोलियां चलाईं। गोलियां चलने से दफ्तर में हड़कंप मच गया। गोलियां बाहर मेन दरवाजे पर लगे शीशे और शीशे के पीछे बने लकड़ी की दो केबिन को चीरती हुई दीवार से टकराई। गनीमत रही कि इस केबिन में सफाई कर्मी बैठा था जो बाल बाल बच गया।
कंपनी मालिक गांव डेरा जगाधरी निवासी हरविंदर सिंह ने बताया कि वह कई वर्षों से इमिग्रेशन और आईलेट्स सेंटर चला रहे हैं। वीरवार को दोपहर डेढ़ बजे जब फायरिंग हुई तक वह पत्नी के साथ ऑफिस में बैठे थे। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है और न ही कभी रंगदारी के लिए कभी कोई फोन आया है।
एसएसपी मोहाली दीपक पारीख, एएसपी डेराबस्सी जयंत पुरी और थाना प्रभारी मनदीप सिंह ने घटनास्थल का दौरा किया है और मामले जांच शुरू कर दी है। एसएसपी दीपक पारीख ने कहा कि घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसमें दो नकाबपोश बदमाश मोटरसाइकिल पर शक्ति नगर की तरफ से आते हैं और कुछ मिनट बाद वारदात को अंजाम देने के बाद इसी रास्ते से फरार हो जाते हैं। पुलिस ने सीसीटीवी कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है। उन्होंने दावा किया कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पत्र में एक खोखे की मांग
बदमाशों की ओर से रिसेप्शन पर दी गई चिट्ठी में टूटी फूटी हिंदी में लिखा था कि मंजीत सिंह गुरी निवासी खेड़ी गुजरां, डेराबस्सी तिहाड़ जेल से बोल रहा हूं, मुझे बोलेरो गाड़ी और एक खोखा (एक करोड़ रुपये) चाहिए। अबकी बार छह गोलियां चली हैं, अगली बार 600 चलेंगी। अबकी बार खाली गोलियां चलाई हैं, अगली बार शरीर पर चलेंगी। अगर कोई गलती की तो जान से हाथ धो बैठेगा। अगर शक है तो एक बार पता कर लेना यू-ट्यूब से लेकर अखबार और फेसबुक तक कि गुरी खेड़ी गुजरां कौन है।
यहां पहले भी चल चुकी हैं गोलियां
बता दें कि कुछ समय पहले इसी रोड पर स्थित अपोलो डायग्नोसिस सेंटर के रिसेप्शन पर भी मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाश रंगदारी की चिट्ठी लेकर पहुंचे थे। जो इसी स्टाइल में चिट्ठी पकड़ाने के बाद फायर कर फरार हो गए थे। पुलिस ने मामले में तीन नाबालिगों को पकड़ा था।
सौजन्य : अमर उजाला
test