पठानकोट बॉर्डर पर फिर घुसा ड्रोन, हेरोइन की पैकेट फेंका, 14 दिन से तीसरी घटना
18 नवंबर, 2024 – पठानकोट (पंजाब) : पंजाब के पठानकोट के साथ लगती सीमा पर रात के अंधेरे और धुंध में सीमा पार से नशा के खूब तस्करी होने लगी है। ड्रोन के जरिये सीमा से सटे गांव में हेरोइन का पैकेट फेंका गया है। हालांकि तस्करों से पहले गांव के लोगों ने सेना और पुलिस को सूचना दे दी।
पंजाब में धुंध और रात के अंधेरे में नशा तस्कर ज्यादा सक्रिय हो गए हैं। पठानकोट बॉर्डर एरिया में तस्करी का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार देर शाम करीब 7 बजे सीमावर्ती क्षेत्र के गांव अखवाड़ा में ड्रोन के जरिये हेरोइन का पैकेट फेंका गया।
स्थानीय लोगों ने खेत से पैकेट बरामद कर सेना और पुलिस को सूचना दी। सेना के आने से पहले ही थाना नरोट जैमल सिंह के अधीन आती चौकी बमियाल की पुलिस तस्करी का पैकेट हिरासत में लेकर थाने ले गई। वहीं, सुरक्षा एजेंसियों अभी तक सर्च कर रही है।
गांव अखवाड़ा के रहने वाले गुरमुख सिंह ने बताया कि एक ड्रोन पाकिस्तान सीमा की तरफ से आया और वे आधा किलो से ज्यादा हेरोइन का पैकेट फेंक गया। हालांकि ड्रोन कहां गया इसके बारे में कोई पता नहीं चला। इससे पहले 3 नवंबर को भी गांव अखवाड़ा में ड्रोन मिला था, जबकि बीते शुक्रवार गर्वनर पंजाब गुलाब चंद कटारिया के पठानकोट बार्डर क्षेत्र के दौरे के चंद घंटों बाद ड्रोन के साथ ऐसा ही हेरोइन का पैकेट गांव माखनपुर से मिला था। कहा कि बार्डर क्षेत्र में नशा बढ़ रहा है और स्थानीय तस्कर भी ऐसे ड्रोन तस्करी मामले में संलिप्त हो सकते है।
बीएसएफ ने ड्रोन मूवमेंट होना नहीं माना
सूत्रों से पता चला है कि बीएसएफ को जब गांव वालों ने सीमा पार से ड्रोन आने की बात कही तो बीएसएफ ने साफ मना कर दिया कि सीमा पार से किसी भी ड्रोन की घुसपैठ नहीं हुई है। जबकि सेना अपने स्तर पर क्षेत्र में सर्च कर रही है। बॉर्डर एरिया में एक सप्ताह जब पहले ड्रोन के साथ हेरोइन मिली थी तो उसे पहले सेना ने हिरासत में लिया था और उसके बाद अपनी कार्रवाई कर आगे पुलिस को सौंपा था। सूत्रों की माने तो ड्रोन की तलाश भी की जा रही है।
पुलिस के खिलाफ लोगों में आक्रोश
लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस मौके पर आई और जेब में पैकेट डालकर चलती बनी। हालांकि हेरोइन का पैकेट उठाने वाले तस्कर अभी भी गांव में ही घूम रहे थे। लोगों ने जिला पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारेबाजी भी की है। लोगों ने कहा कि पुलिस की मिलीभगत से बॉर्डर क्षेत्र में नशा और अन्य प्रकार की तस्करी हो रही है। क्योंकि पैकेट के बारे में पुलिस ने किसी से भी कोई सवाल जवाब नहीं किया और पैकेट लेकर चली गई।
सौजन्य : अमर उजाला
test