अमृतसर में बीएसएफ जवानों ने पकड़ा ड्रोन, गुरदासपुर में मिली हेरोइन की बड़ी खेप
27 अक्टूबर, 2023 – अमृतसर (पंजाब) : बीएसएफ प्रवक्ता के मुताबिक गुरुवार को बीएसएफ की एक टुकड़ी सीमांत गांव भरोपाल में पुलिस के साथ संयुक्त रूप से गश्त कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि गांव के बाहर पाकिस्तानी ड्रोन पड़ा है। सर्च अभियान में चीन में निर्मित ड्रोन मिला है।
पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। वह ड्रोन से लगातार नशे की खेप भारतीय सीमा में भेज रहा है। गुरुवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पंजाब पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में सीमांत गांव भरोपाल से ड्रोन बरामद किया है। इससे पहले बीएसएफ की टीम ने गुरुवार सुबह सीमांत गांव दाओके में सूचना के बाद 360 ग्राम हेरोइन बरामद की। दोनों मामलों में बीएसएफ ने ड्रोन और हेरोइन स्थानीय पुलिस को सौप दी है।
बीएसएफ प्रवक्ता के मुताबिक गुरुवार को बीएसएफ की एक टुकड़ी सीमांत गांव भरोपाल में पुलिस के साथ संयुक्त रूप से गश्त कर रही थी। इस दौरान ही सूचना मिली कि गांव के बाहर पाकिस्तानी ड्रोन पड़ा है। इसके तुरंत बाद बल के जवानों ने पुलिस के साथ मिलकर सर्च अभियान शुरु किया। इस दौरान शाम करीब तीन बजे जवानों ने धान के खेत में चीन में निर्मित क्वाडकॉप्टर (मॉडल डीजेआई मेविक-3 क्लासिक) ड्रोन बरामद किया।
बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि इससे पहले गुरुवार सुबह बल की टुकड़ी ने सीमांत गांव दाओके से एक बोतल में 360 ग्राम हेरोइन बरामद की। गांव में गश्त कर रहे जवानों को एक खेत में हेरोइन होने की सूचना मिली। इसके बाद बीएसएफ जवानों ने सर्च अभियान शुरु किया।
गुरदासपुर में छह किलो हेरोइन बरामद
उधर, गुरदासपुर में आदियां पोस्ट के पास बीएसएफ और पंजाब पुलिस को संयुक्त तलाशी अभियान में हेरोइन के छह पैकेट मिले हैं। 22 अक्तूबर की रात को बीएसएफ सेक्टर गुरदासपुर की आदियां पोस्ट पर पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया था। सीमा सुरक्षा बलो के जवानों ने ड्रोन पर 21 राउंड फायरिंग की थी। फायरिंग के बाद ड्रोन पाकिस्तान लौट गया था। इसके बाद बीएसएफ और पुलिस इलाके में लगातार तलाशी अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक खेत में प्लास्टिक के लिफाफे में बंधा बड़ा पैकेट मिला। जांच में छह पैकेट हेरोइन मिली। इसका वजह 6.279 किलो है।
सौजन्य : अमर उजाला
test