मां से नशे के लिए मांग रहा था रुपये, मना करने पर घर को लगा दी आग
13 नवंबर, 2024 – हलवारा (पंजाब) : पंजाब में एक नशेड़ी ने अपना ही घर फूंक डाला। आरोपी युवक नशे का आदी है और नशे के लिए रुपये न मिलने पर उसने घर को आग के हवाले कर दिया।
पंजाब में नशेड़ी युवक ने अपने ही घर को आग लगा दी। आरोपी युवक अपनी मां से नशा (चिट्टा) खरीदने के लिए रुपये मांग रहा था। मां ने रुपये नहीं दिए तो युवक ने घर को ही आग लगा दी। घर को आग लगाने के बाद युवक भी अंदर बैठ गया और आत्मदाह की धमकी देने लगा। लोगों ने आरोपी युवक की मां को मुश्किल से बाहर निकाला। घटना पंजाब के लुधियाना के हलवारा की है। आग लगने से घर का सामान जैसे फ्रीज, एसी, एलईडी सहित अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गया है।
हलवारा के गांव अकालगढ़ कलां में नशा खरीदने के लिए रुपये न होने की वजह से परेशान युवक ने अपने घर को आग लगा दी। आग से लाखों का नुकसान हुआ है। आग बुझाने के लिए भारतीय वायु सेना केंद्र हलवारा और मुल्लांपुर दाखा से दमकल विभाग के कई फायर टेंडर मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाद आग पर काबू पाया। वहीं, आरोपी को सुधार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी युवक के घर को आग लगाने के बाद देखते ही देखते आग भड़क गई और पूरा घर आग की चपेट में आ गया। आग की बड़ी-बड़ी लपटें उठने लगी। आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हुए और आग को बुझाने का प्रयास किया। वहीं अंदर फंसी युवक की मां राजवंत कौर को निकालने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी लोगों को घर के अंदर दाखिल होने नहीं दे रहा था। इसके बाद घटना की सूचना दमकल विभाग और पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची दकमल विभाग की कई गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तबतक घर का सारा सामान आग की भेंट चढ़ चुका था।
आरोपी ने नशा खरीदने के लिए मांगे थे 1300 रुपये
आरोपी युवक का धर्मेंदर सिंह उर्फ मोनी ने अपनी मां राजवंत कौर से नशा खरीदने के लिए 1300 रुपये मांगे थे। मां के मना करने पर युवक गुस्से में आ गया और घर को आग के हवाले कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही सुधार थाना प्रभारी जसविंदर सिंह, एसआई कर्मजीत सिंह और सेवा सिंह पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे।
ईंट-पत्थरों से किया हमला
वहीं आरोपी युवक घर के अंदर ईंट-पत्थर लेकर बैठ गया। जैसे ही पुलिस और स्थानीय लोग आग बुझाने पहुंचे तो आरोपी ने उनपर पत्थराव कर दिया। वहीं, पकड़े जाने के डर से आरोपी पुलिस को आत्मदाह की धमकी दे रहा था। पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर बड़ी मुश्किल से आरोपी को हिरासत में लिया।
सौजन्य : अमर उजाला
test