मानसा की सुजान ने 100% अंक लेकर किया टॉप; श्रेया दूसरे और नवप्रीत तीसरे स्थान पर
25 मई, 2023 – चंडीगढ़ : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। मानसा के एक निजी स्कूल की छात्रा सुजान कौर 100 फीसदी अंक के साथ राज्य की टॉपर बनी। वहीं 99.60 अंकों के साथ स्टूडेंट श्रेया सिंगला दूसरे स्थान पर रही, जबकि 99.40 अंक लेकर नवप्रीत कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया।
पंजाब का कुल रिजल्ट 92.47 प्रतिशत रहा है। परिणाम के अनुसार 3637 स्टूडेंट फेल हुए हैं, जबकि 18569 स्टूडेंट्स की कंपार्टमेंट आई है। लड़कियों का पास प्रतिशत 95.47 है, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 90.14 है। सबसे अधिक स्टूडेंट साइंस विषय में पास हुए, जिसका पास प्रतिशत 98.68 है। 12वीं की परीक्षाएं मार्च महीने में आयोजित की गई थी।
96.91 पास प्रतिशत लेकर गुरदासपुर रहा आगे
96.91 पास प्रतिशत के साथ जिला गुरदासपुर सबसे आगे रहा। सभी स्टूडेंट और उनके अभिभावक अधिकृत वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। PSEB द्वारा पहले ही 12वीं कक्षा के नतीजे 31 मई या इससे पहले जारी कर दिए जाने की जानकारी दी गई थी।
सौजन्य : दैनिक भास्कर
test