रंगला की जगह कंगला पंजाब बना रही सरकार
11 फरवरी, 2023 – लुधियाना : नई इंडस्ट्रियल पॉलिसी वापस लेने की मांग करते हुए कारोबारियों ने पंजाब सरकार का पुतला फूंक कर प्रदर्शन किया। कारोबारियों ने कहा कि सरकार ने पॉलिसी नहीं बदली तो वे सड़कों पर उतरेंगे। उन्होंने कहा कि यूपी में इंडस्ट्री मीट हो रही है। वहां के सीएम योगी आदित्य नाथ पंजाब की इंडस्ट्री का वेलकम कर रही है और पंजाब के मुख्यमंत्री की ओर से बेरुखी दिखाई जा रही है।
कारोबारियों ने नई इंडस्ट्रियल पॉलिसी वापस लेने को लेकर नारे लगाए। इस दौरान सुनील मेहरा ने कहा कि पंजाब सरकार रंगला पंजाब की जगह कांगला पंजाब बना रही। पंजाब सरकार दिल्ली के रिमोट कंट्रोल से चल रही है। जो बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मेहरा ने कहा कि जब तक पंजाब के लोगों की सलाह नहीं ली जाएगी तब तक पंजाब की इंडस्ट्री आगे नहीं बढ़ सकती है। प्रदर्शन के बदीश जिंदल ने कहा कि कल जालंधर इंडस्ट्री के साथ मीटिंग करके 23 तारीख को मोहाली में होने वाली पंजाब सरकार की मीटिंग में धरना देंगे।
इस दौरान वरिंदर भामरा ने कहा कि लुधियाना, जालंधर, अमृतसर के कारोबारी मिलकर मीटिंग का बायकॉट करेंगे और रोष प्रदर्शन तेज करेंगे।इस दौरान राज कुमार सिंगला ने कहा कि पंजाब सरकार ने जो वादे किए थे उनमें से कोई भी वादा पूरा नहीं किया बल्कि धक्का किया जा रहा है।
सौजन्य : दैनिक भास्कर
test