सरकारी मुलाजिमों और पैंशनर्स ने किया प्रदर्शन, सरकार पर अनदेखी करने का आरोप
06 सितम्बर, 2023 – पटियाला : राज्य सरकार द्वारा जल्दबाजी में मुलाजिमों और पटवारियों पर लागू किए गए ऐस्मा के विरोध में मंगलवार को रैलियां निकाली गई। जहां मुलाजिमों ने डीसी और एसडीएम दफ्तरों के सामने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का पुतला फूंका। पंजाब सुबोर्डिनेट सर्विसेज फैडरेशन की अगुआई में पंजाब के सरकारी व अर्ध सरकारी विभागों के मुलाजिमों और पैंशनर्स ने मंगलवार को सभी जिला मुख्यालय में रोष स्वरूप पुतले जलाए।
मुलाजिमों से नहीं बात कर रहे सीएम
इस दौरान मुलाजिम और पैंशनरों नेता दर्शन सिंह लुबाणा, उत्तम सिंह बागड़ी, हरभजन सिंह पिलखणी, मनजीत चाहल, जगमोहन नौलक्खा, करमचंद गांधी, राम किशन, बलजिंदर सिंह, गुरदर्शन सिंह, माधो राही, राम लाल रामा, अशोक बिट्टू, राम प्रसाद सहोता, भूपिंदर सिंह, चहल ने अपने विचार दिए। उन्होंने सरकार द्वारा पिछले पौने दो सालों से मुलाजिमों की असल मांगे न मानने व मुख्यमंत्री द्वारा अनेक बार मुलाजिम जत्थेबंदियों को बातचीत का समय देकर भी बात न करने की सख्त निंदा की।
रैली में मौजूद रहे ये मुलाजिम
इस मौके पर राजिंदर सिंह, दर्शी कांत, कुलविंदर कालवा, लखविंदर लक्की, सुनील गागट, जगतार लाल, दर्शन सिंह घग्गा, सूरज यादव, प्रितम चंद ठाकुर, गुरविंदर गोल्डी, ओंकार दमन, मोध नाथ शर्मा, अजय सिप्पा, हरबंस, राजेश गोलू, शिव चरण, तरलोचन माड़ू, दर्शन मलेवाल, तरलोचन मंडोली, सुभाष, निशा रानी, चरनजीत गुरदासपुर, प्रकाश लुबाणा, अनिल गागट, जगतार बाबा, गुरिंदर गुरी, करनौल चंद आलोवाल और अन्य मौजूद रहे।
सौजन्य : दैनिक भास्कर
test