अधिकारियों के हाथों उत्पीड़न का कर रहे सामना
पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी ने कहा कि पूरे पंजाब में 9 मई की घटनाओं के संबंध में दर्ज 138 मामलों में वांछित 500 से अधिक महिलाओं पर आतंकवाद विरोधी अधिनियम (एटीए) के तहत मुकदमा चलेगा।
24 मई, 2023 – लाहौर : पाकिस्तान में पत्रकारों का बुरा हाल है। देश में पत्रकारिता को लेकर जोखिम आए दिन बढ़ता जा रहा है। बीते कई दिनों में पाकिस्तान से पत्रकारों को परेशान करने, धमकाने, हमला और गोली मारे जाने की खबरे सामने आती रही हैं। वहीं, अब लाहौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष आजम चौधरी ने कहा कि लाहौर में 200 से अधिक पाकिस्तानी पत्रकार सुरक्षा एजेंसियों के हाथों ‘उत्पीड़न और गिरफ्तारी’ का सामना कर रहे हैं। यही नहीं उन्होंने आरोप लगाया कि हिरासत में लिए गए कुछ पत्रकारों को गंभीर प्रताड़ना दी गई है।
इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद भड़की हिंसा
लाहौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष ने बताया कि जिन पत्रकारों की गिरफ्तारी हुई, उन्होंने 9 मई को पाकिस्तानी सेना के प्रतिष्ठानों पर हुए हमलों में शामिल लोगों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू की थी। आजम चौधरी ने कहा, “ये मीडियाकर्मी 9 मई को लाहौर के विभिन्न स्थानों, लिबर्टी चौक, इमरान खान के जमान पार्क निवास और छावनी में कोर कमांडर हाउस के बाहर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे थे।” चौधरी ने आगे कहा कि इन पत्रकारों के नाम सैन्य प्रतिष्ठानों, पुलिस वैन और सरकारी इमारतों पर हमले में शामिल ‘आतंकवादियों और संदिग्धों’ की सूची में रखे गए हैं।
लगभग 8,000 लोगों को किया गया गिरफ्तार
बता दें कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने देश भर में लगभग 8,000 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें ज्यादातर पार्टी के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के कार्यकर्ता थे। इन लोगों पर 9 मई को इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद भड़की हिंसा में कथित रूप से शामिल होने का आरोप है। गिरफ्तार किए गए लोगों में से आधे से अधिक पंजाब प्रांत के थे।
500 से अधिक महिलाओं पर ATA के तहत मुकदमा
आपको मालूम हो कि इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद 9 मई की पूरे देश में कई जगह बड़ी घटनाएं घटीं, इस पर पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी ने कहा कि पूरे पंजाब में 9 मई की घटनाओं के संबंध में दर्ज 138 मामलों में वांछित 500 से अधिक महिलाओं पर आतंकवाद विरोधी अधिनियम (एटीए) के तहत मुकदमा चलेगा। वहीं, सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की मुख्य आयोजक मरियम नवाज ने भी हमलों में शामिल महिला पीटीआई कार्यकर्ताओं के खिलाफ ‘कड़ी कार्रवाई’ की मांग की।
सौजन्य : दैनिक जागरण
test