आटे का रेट सुन उड़ जाएंगे आपके होश; एक किलो की कीमत 140 रुपये पहुंची
पाकिस्तान के सरगोधा शहर के मिल मालिकों ने आटे की 20 किलो की बोरी की कीमत में 100 रुपये बढ़ा दी है जिससे आटे की कीमत आसमान पर पहुंच गई है। स्थानीय अखबार के अनुसार पाकिस्तान में आटे की मूल्य में वृद्धि के बाद अब 20 किलो की बोरी की कीमत 2800 रुपये हो गई है। साथ ही आने वाले दिनों में मूल्य और भी बढ़ने की उम्मीद है।
08 नवम्बर, 2023 – सरगोधा : आसमान छूती महंगाई की मार झेल रही पाकिस्तानी जनता पर मिल मालिकों ने और बोझ बढ़ा दिया है। सरगोधा के मिल मालिकों ने आटे की 20 किलो की बोरी की कीमत में 100 रुपये की वृद्धि कर दी है।
पाकिस्तान में आटे की मूल्य में जबरदस्त वृद्धि
पाकिस्तानी समाचार डॉन के अनुसार, मूल्य वृद्धि के बाद 20 किलो की बोरी की कीमत 2800 रुपये हो गई है। आटा मिल मालिक संघ के अध्यक्ष मियां मुहम्मद नसीम हसन और राव साजिद महमूद ने कहा है कि कार्यवाहक सरकार की खराब नीतियों के कारण अभी तक गेहूं का कोटा उपलब्ध नहीं कराया गया है। यही कारण है कि हमें प्राइवेट सेक्टर से ऊंची कीमत पर गेहूं खरीदना पड़ रहा है।
आने वाले दिनों में और भी रेट बढ़ने के आसार
मिल मालिकों ने खाद्यान्न विभाग से गेहूं का कोटा जारी करने कीमांग की है। संघ ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार आधिकारिक कोटा जारी नहीं करती है तो गेहूं आपूर्ति के अभाव में आटे की कीमत प्रति बोरी और 50 से 100 रुपये तक बढ़ सकती है। मिल मालिक ऊंची कीमत पर गेहूं खरीदकर सरकारी दर पर आटा नहीं बेच सकते।
सौजन्य : दैनिक जागरण
test