अमृतसर पुलिस ने सरहदी गांवों से बरामद की नशे की खेप, ड्रोन भी मिले
19 सितम्बर, 2024 – चंडीगढ़ /अमृतसर : भारत-पाक बॉर्डर पर सीमा पार से भेजी गई नशे की खेप पुलिस ने बरामद की है। पुलिस ने सीमा पर बसे गांवों से 10 किलो हेरोइन पकड़ी है। इसके अलावा पुलिस को ड्रोन भी मिले हैं, जिनकी मदद से यह ड्रग्स भेजी गई थी।
पंजाब में सीमा पार (पाकिस्तान) से बड़ी मात्रा में ड्रग्स की सप्लाई का सिलसिला रुक नहीं रहा है। हालांकि पंजाब पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां पाक की नापाक हरकत को एक के बाद एक करके नाकाम कर रही हैं। पाकिस्तान से नशा तस्कर हवाई रास्ते (ड्रोन) नशे की बड़ी खेप बॉर्डर पर पहुंचा रहे हैं।
पंजाब पुलिस ने बुधवार शाम को भारत-पाक बॉर्डर पर सीमा पार से भेजी गई नशे की खेप बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की है। अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने सरहदी गांव कामस्के और गांव मंज में चलाए गए दो अलग-अलग ऑपरेशनों के दौरान 10 किलो हेरोइन जब्त की है। वहीं पुलिस को ड्रोन भी मिले हैं।
डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की है। डीजीपी ने बताया कि पाकिस्तान से ड्रग्स की तस्करी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया है। नशा तस्कर के तार पाकिस्तान में बैठे तस्करों से जुड़े हैं। हालांकि पुलिस इस नशे की खेप को लेने के लिए कोई तस्कर नहीं पहुंचा था, इससे पहले ही पुलिस ने ड्रग्स को बरामद कर अपने कब्जे में लिया है।
पुलिस ने दोनों मामलों में जांच कर रही है। वहीं, एनडीपीएस अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। मामलों में बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक स्थापित कर जांच की जा रही है।
सौजन्य : अमर उजाला
test