मौके से मिली 4 कटी गायें; गौ रक्षादलों ने किया पंजाब बंद का आह्वान
27 नवंबर, 2024 – फतेहगढ़ साहिब के आदमपुर गांव में गोकशी की घटना से हड़कंप मच गया है। गौ रक्षा दल के कार्यकर्ताओं को सोमवार की मध्यरात्रि इसकी सूचना मिली तो लोग मौके पर पहुंचे। इस दौरान गौ रक्षा दल के सदस्यों की कार पर फायरिंग भी हुई। घटनास्थल पर 4 कटी हुई गाय मिली हैं। गौ रक्षादल ने मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी।
पिछले कुछ समय से अवैध गोकशी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। पिछले चार माह के दौरान जिले मे गोकशी और गोमांस से जुड़ा दूसरा मामला सामने आया है।
हालांकि, इससे पहले चुनावी माहौल में जून माह के दौरान पड़ोसी शहर खन्ना के समीपवर्ती गांव मोहनपुर में अवैध गोकशी का मामला सामने आया था। पुलिस अभी तक अवैध गोकशी रोकने और गोमांस की सप्लाई चेन तोड़ने में नाकाम रही है।
मंगलवार अल-सुबह सरहिंद-पटियाला रोड पर गांव आदमपुर के पास नहर की पटरी पर अवैध गोकशी का मामला सामने आया। पुलिस ने संवेदनशीलता दिखाते हुए हालात को हंगामाखेज होने से बचा लिया।
हालांकि इससे पहले बीती 23 अगस्त को मंडी गोबिंदगढ़ में गोमांस से भरा एक ट्रक पकड़ा गया था। उस समय धार्मिक संगठनों व स्थानीय लोगों ने विरोध में नेशनल हाईवे दो घंटे से ज्यादा समय के लिये जाम कर दिया था।
पंजाब और कश्मीर के होटलों व ढाबों में सप्लाई
गोमांस से भरे ट्रक के साथ कश्मीर के रहने वाले नसीर अहमद वानी और बिलाल अहमद को गिरफ्तार किया था। इन लोगों ने बताया था कि गोमांस को पंजाब और कश्मीर के होटलों और ढाबों पर सप्लाई किया जाना था।
पुलिस ने उस समय इस चेन को ब्रेक करने का भरोसा दिलाया था, लेकिन पुलिस गोमांस की सप्लाई चेन को ब्रेक करने में नाकाम रही।
लोकसभा चुनावों के दौरान 4 जून की रात पड़ोसी शहर खन्ना के नजदीकी गांव मोहनपुर में भी गोकशी का मामला सामने आया था। वहां एक मोबाइल टावर की सुनसान जगह पर गोकशी की जा रही थी।
पुलिस को मौके से कटे हुए 10 गोवंश मिले थे। सरहिंद की तरह खन्ना से भी अवैध गोकशी कर रहे बूचड़ मौके से फरार होने में कामयाब रहे थे।
यूपी के बूचड़खाने बंद होने पर पंजाब का रुख
हालांकि, खन्ना के गांव मोहनपुर में गोकशी के आरोप में मोहम्मद पीर नामक व्यक्ति को नामजद किया गया था। सवाल यह उठता है कि पिछले कुछ समय के दौरान अचानक अवैध गोकशी के मामले क्यों बढ़ने लगे हैं। जानकारों की मानें तो उत्तर प्रदेश में अवैध बूचड़खाने बंद होने के बाद उन लोगों ने पंजाब का रुख किया है।
सुनसान स्थानों पर जगह बदल-बदल कर ये बूचड़ अवैध गोकशी का धंधा चला रहे हैं। गोकशी के लिये लावारिस गोवंश इनके निशाने पर रहता है।
पुलिस सूत्रों का भी यह मानना है कि गोकशी के बाद बोनलेस मीट को होटलों में सप्लाई किया जाता है। सप्लाई की लिये ज्यादातर छोटे सवारी वाहनों का ही इस्तेमाल कर अंडों या अन्य खाद्य सामग्री की आड़ में इसकी सप्लाई होती है।
पंजाब में होने वाली गोकशी के बाद मीट की सप्लाई दिल्ली, उत्तर प्रदेश और कश्मीर में की जा रही है। गोकशी के इस अवैध धंधे और सप्लाई से जुड़ी ये जानकारी पुलिस को भी है, लेकिन इसके बावजूद कोई पुलिस अधिकारी इस पर खुल कर बात करने को तैयार नहीं है और न ही इस चेन को तोड़ पाने में पुलिस कामयाब हो पा रही है।
राज्य सरकार सख्ती से लागू करे कानून
सचिन शर्मा राज्य गौ सेवा आयोग के पूर्व चेयरमैन सचिन शर्मा का कहना है कि गोकशी व गोमांस की सप्लाई से जुड़े कुछ संगठित लोग है, जो इस अवैध धंधे को चला रहे हैं।
उनका कहना है कि राज्य सरकार को कानून सख्ती से लागू करने की जरूरत है। सचिन शर्मा बताते हैं कि गोसेवा कमीशन का चेयरमैन रहते हुए उन्होंने गोवंश की टैगिंग का काम शुरू करवाया था।
टैगिंग के जरिये दुधारू न रहने पर लावारिस छोड़ी गई गायों और अन्य गौवंश के पालकों का पता लग सकता है। इसके साथ ही उनका कहना है कि उन्होंने गौ सेंचुरी बनाने का एक प्रस्ताव भी सरकार को दिया था।
गोसेंचुरी में गऊ पालक अपने गौवंश को छोड़ सकें और प्राकृतिक माहौल में गौवंश का पालन पोषण हो सके। पंजाब में बढ़ रही अवैध गोकशी की घटनाओं पर लगाम कसने के लिये सचिन शर्मा कहते हैं कि सरकार को एनिमन हसबैंडरी के बैरियर स्थापित करने चाहिएं। जहां छोटे बड़े वाहनों के जरिये सप्लाई होने वाले मांस की जांच की जाये।
‘गोकशी निंदनीय, सख्त कार्रवाई होगी’
अमन अरोड़ा शुकराना यात्रा के साथ आम आदमी पार्टी के नवनियुक्त प्रधान अमन अरोड़ा पटियाला से सरहिंद पहुंचे। माधोपुर चौक पर उनका स्वागत किया गया।
इसी माधोपुर चौक से कुछ दूरी पर ही अवैध गोकशी की जा रही थी। अमन अरोड़ा से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने घटना की निंदा की। हालांकि गोकशी के बढ़ते मामलों पर उन्होंने सीधा जवाब नहीं दिया।
उन्होंने कहा कि डीजीपी से इस घटना को लेकर उनकी फोन पर बात हुई है। उन्होंने बताया कि अवैध गोकशी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिये कहा गया है।
सौजन्य : दैनिक जागरण
test