बिगड़े राजनीतिक हालात के बाद दौरा किया गया रद्द
23 मई, 2023 – अमृतसर (पंजाब) : श्री गुरु अर्जन देव जी के शहीदी पर्व पर इस बार सिख श्रद्धालुओं का जत्था पाकिस्तान नहीं जाएगा। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने प्रस्तावित दौरा रद्द कर दिया है। एसजीपीसी के यात्रा व जत्था विभाग के प्रभारी भाई कुलविंदर सिंह ने बताया कि पाकिस्तान में बिगड़े राजनीतिक हालात और गुरु साहिब के शहीदी दिवस की तिथियों में अंतर के कारण यह फैसला लिया गया है।
पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने एसजीपीसी को सूचना भेजी थी कि इस बार पाकिस्तान में हालात ठीक नहीं हैं। अगर भारत से सिख श्रद्धालुओं का कोई जत्था पाकिस्तान भेजा जाता है तो उसे आठ दिनों से अधिक का समय नहीं दिया जाएगा। जत्थे को एक दिन से अधिक एक स्थान पर रुकने की इजाजत नहीं होगी। सुरक्षा को देखते हुए श्रद्धालुओं की संख्या भी कम करने को कहा गया था। पहले यह जत्था आठ जून को पाकिस्तान के लिए रवाना किया जाना था, जिसे 16 जून को भारत लौटना था।
भारत-पाक अलग-अलग दिनों में मनाएंगे शहीदी दिवस
मूल नानक शाही कैलेंडर और संशोधित नानक शाही कैलेंडर की तिथियों में काफी अंतर है। दौरा रद्द होने के पीछे एक कारण यह भी है। संशोधित नानकशाही कैलेंडर के मुताबिक एसजीपीसी 23 मई को श्री गुरु अर्जुन देव जी का शहीदी दिवस मना रही है जबकि पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मूल नानकशाही कैलेंडर के मुताबिक 16 जून को गुरुद्वारा श्री डेरा साहब (लाहौर) में शहीदी दिवस मनाएगी।
अब महाराजा रणजीत सिंह की बरसी पर जाएगा जत्था
एसजीपीसी के यात्रा विभाग के प्रभारी कुलविंदर सिंह और एसजीपीसी के प्रवक्ता हरभजन सिंह ने बताया कि एसजीपीसी की ओर से महाराजा रणजीत सिंह की बरसी मनाने के लिए 21 जून को जत्था पाकिस्तान रवाना किया जाएगा। इसके लिए तैयारियां चल रही हैं। यह जत्था पाकिस्तान के विभिन्न गुरुधामों के दर्शन करेगा।
सौजन्य : अमर उजाला
test