ड्राइवर की बेटी उड़ाएगी जहाज
27 नवंबर, 2024 – चण्डीगढ़-पंजाब : मोहाली जिले की दो बेटियों का चयन एयर फोर्ट अकादमी में हुआ है। चरणप्रीत कौर और महक ने वायु सेना अकादमी, डंडीगल में प्री-कमीशन प्रशिक्षण के लिए चयनित होकर पूरे राज्य का गौरव बढ़ाया है।
मोहाली के माई भागो आर्म्ड फोर्सेस प्रिपरेटरी इंस्टीट्यूट फॉर गर्ल्स की दो महिला कैडेट्स चरनप्रीत कौर और महक का प्रतिष्ठित एयर फोर्स अकादमी डुंडीगल में प्री-कमीशन ट्रेनिंग के लिए चयन हुआ है। इनकी ट्रेनिंग जनवरी 2025 से शुरू होगी।
कुराली की रहने वाली महिला कैडेट चरनप्रीत कौर के पिता हरमिंदर सिंह बनवैत एक प्राइवेट कंपनी में ड्राइवर के रूप में काम करते हैं। मोहाली की रहने वाली महक के पिता अनिल कुमार दहिया एक सरकारी अध्यापक हैं। 192 लड़कियों की मेरिट सूची में चरनप्रीत कौर ने ऑल इंडिया रैंक चौथा और महक ने 23वां रैंक हासिल किया है।
मंत्री अमन अरोड़ा ने दी बधाई
पंजाब के रोजगार सृजन, कौशल विकास और प्रशिक्षण मंत्री अमन अरोड़ा ने दोनों महिला कैडेट्स को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि उनकी सफलता निश्चित रूप से पंजाब की अन्य लड़कियों को भी रक्षा सेवाओं में कमीशन प्राप्त अधिकारी के रूप में देश की सेवा करने के लिए प्रेरित करेगी।
संस्थान ने जताई खुशी
माई भागो एएफपीआई के निदेशक मेजर जनरल जसबीर सिंह संधू (सेवानिवृत्त) ने एयर फोर्स अकादमी के लिए महिला कैडेट्स के चयन पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इस उपलब्धि से राज्य की अन्य लड़कियों को भी विभिन्न सशस्त्र बलों की प्री-कमीशन ट्रेनिंग अकादमियों में जाने के लिए प्रोत्साहन एवं प्रेरणा मिलेगी।
सौजन्य : अमर उजाला
test