5-5 करोड़ की मांगी फिरौती; स्पेशल सेल करेगी मामलों की जांच
23 सितम्बर, 2024 – नई दिल्ली : दिल्ली में कारोबारियों को लारेंस बिश्नोई, रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ के नाम से धमकी भरी कॉल्स मिल रही हैं, जिससे व्यापारियों में भारी दहशत फैल गई है। इन कॉल्स में करोड़ों रुपए की मांग की जा रही है और पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। हाल ही में दो नए मामले सामने आए हैं, जिनमें कॉल करने वालों ने 5-5 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी है।
पहला मामला दिल्ली के सैनिक फार्म क्षेत्र का है, जहां गैंगस्टर रोहित गोदारा ने एक बिल्डर को कॉल कर 5 करोड़ की मांग की। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दूसरा मामला ग्रेटर कैलाश का है, जहां सॉन्ग प्रोड्यूसर अमन बत्रा को लारेंस बिश्नोई के गुर्गे ने 5 करोड़ की फिरौती के लिए धमकी दी। कॉल करने वाले ने पैसे न देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है। पुलिस ने इस मामले में भी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दोनों मामलों की जांच स्पेशल सेल को सौंप दी है। इन घटनाओं ने शहर के व्यापारियों के बीच सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।
सौजन्य : उत्तम हिन्दू
test