अतंरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां तेज
08 अप्रैल, 2025 – न्यूयॉर्क : 21 जून को मनाए जाने वाले 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस बीच, अमेरिका की सबसे ऊंची इमारत वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की 102वीं मंजिल पर भारत के महावाणिज्य दूतावास ने योग सत्र का आयोजन किया, जो एक घंटे से अधिक समय तक चला। इस सत्र में ध्यान, योगासन, श्वास क्रिया और आत्म-जागरूकता तकनीकें शामिल थीं।
अमेरिका की सबसे ऊंची इमारत वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की 102वीं मंजिल पर सोमवार (स्थानीय समयानुसार) सुबह योग किया गया। भारत के महावाणिज्य दूतावास ने इस सत्र का आयोजन किया, जिसका नेतृत्व आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन की प्रशिक्षक रुचिका लाल ने किया। इस योग सत्र में न्यूयॉर्क में भारत के उप महावाणिज्य दूत विशाल हर्ष, भारतीय प्रवासी, छात्र और योग उत्साही शामिल हुए। यह तैयारी 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए की गई, जिसके आयोजन में अब 75 दिन बाकी हैं, जो 21 जून को मनाया जाएगा।
एक घंटे से अधिक समय तक चला योग सत्र
योग सत्र 1,776 फीट ऊंची इमारत वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में वन वर्ल्ड ऑब्जर्वेटरी की 102वीं मंजिल पर आयोजित किया गया, जो एक घंटे से अधिक समय तक चला। न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्यदूत बिनया प्रधान ने सत्र में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को बताया कि यह सत्र अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की 75 दिन की उल्टी गिनती के रूप में आयोजित किया गया। यहां से मैनहट्टन और न्यू जर्सी के खूबसूरत दृश्य देखे जा सकते हैं।
बिनया प्रधान ने योग सत्र की शुरुआत की
महावाणिज्यदूत प्रधान ने योग सत्र की शुरुआत की। उन्होंने बताया कि वर्ल्ड ट्रेज सेंटर पश्चिमी गोलार्ध की सबसे ऊंची इमारत है, जो लचीलेपन और उम्मीद का प्रतीक है। महावाणिज्य दूतावास ने एक्स पर पोस्ट में कहा,’ इस सत्र में ध्यान, योगासन, श्वास क्रिया और आत्म-जागरूकता तकनीकें शामिल थीं। दिन की शुरुआत शांति और सकारात्मकता के साथ की गई। इस सत्र ने भारतीय प्रवासियों और भारत के मित्रों को स्वास्थ्य, सद्भाव और समग्र जीवन के साझा उत्सव में एकत्र किया।’
लोगों को एक साथ लाने का सबसे अच्छा तरीका है योग: लाल
ऑफ लिविंग फाउंडेशन की प्रशिक्षक रुचिका लाल ने योग सत्र को अद्भुत बताया। उन्होंने कहा कि दुनिया की सबसे ऊंची इमारत पर योग सत्र आयोजित किया जाना अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की उल्टी गिनती शुरू करने का सबसे अच्छा तरीका है। योग सत्र शुरू करने से पहले, लाल ने 9/11 हमलों का उल्लेख करते हुए प्रतिभागियों से कहा कि वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का इतिहास हिंसक रहा है। उन्होंने कहा कि ‘योग लोगों को एक साथ लाने का सबसे अच्छा तरीका है। हम सभी यहां शांति से एक साथ एकत्र हुए हैं, जो अविश्वनीय है।’
अमेरिका के विभिन्न प्रतिष्ठित स्थलों पर आयोजित किए जाएंगे कार्यक्रम
जून में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में, टाइम्स स्क्वायर और संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय से लेकर अन्य प्रतिष्ठित स्थलों पर पूरे अमेरिका में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिनका समापन भव्य योग दिवस समारोह के साथ किया जाएगा।
पीएम मोदी ने 2023 में योग दिवस समारोह का किया था नेतृत्व
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2023 में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के नॉर्थ लॉन में ऐतिहासिक योग दिवस समारोह का नेतृत्व किया था। इससे नौ वर्ष पहले उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा के मंच से 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को वार्षिक समारोह के रूप में मनाने का प्रस्ताव रखा था।
सौजन्य : अमर उजाला
test