पंजाब-हरियाणा के युवाओं के भविष्य से हो रहा खिलवाड़
शहर के विभिन्न सेक्टर में इमिग्रेशन कंपनियां कानूनी नियमों की धज्जियां उड़ाकर संचालित हो रही है। विदेश जाने के लिए कड़ी तैयारी करने वाले पंजाब हरियाणा हिमाचल सहित अन्य राज्यों के युवाओं के भविष्य को संचालक अंधकार में डाल रहे है।
26 मई, 2023 – चंडीगढ़ : शहर के विभिन्न सेक्टर में इमिग्रेशन कंपनियां कानूनी नियमों की धज्जियां उड़ाकर संचालित हो रही है। विदेश जाने के लिए कड़ी तैयारी करने वाले पंजाब, हरियाणा, हिमाचल सहित अन्य राज्यों के युवाओं के भविष्य को संचालक अंधकार में डाल रहे है।
कुल 36 FIR दर्ज की गई है
इनका फर्जीवाड़ा कई युवाओं का साल खराब कर रहा तो कई के विदेश जाने के सपने को तोड़ रहा है। यूटी पुलिस विभाग ने फर्जीवाड़ा करने वाले इमीग्रेशन कंपनियों पर शिकंजा कसने की विशेष मुहिम छेड़ रखी है। अभी तक 20 दिन के अंदर विभिन्न थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत कुल 36 एफआईआर दर्ज की है।
धारा 188 के तहत केस दर्ज
अभी इसमें तकरीबन एक करोड़ की ठगी करने का मामला उजागर हो चुका है। 36 केसों में अभी तक कुल 29 आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इसमें कंपनी के संचालक सहित अन्य कर्मचारी शामिल है। पुलिस ने मामलों में धोखाधड़ी, साजिश, इमिग्रेशन एक्ट के साथ आईपीसी की धारा 188 के तहत केस दर्ज किए हैं।
इस तरह हुई FIR
विभिन्न सेक्टर में संचालित इमिग्रेशन कंपनी के खिलाफ पुलिस ने IPC की धारा 188 के तहत केस दर्ज किया। इनमें 20 कंपनी के संचालक डीसी के आदेश को नहीं मान रहे थे। इसमें पुलिस ने कुल 21 लोगों को गिरफ्तार कर जमानत पर छोड़ा गया है।
इसी तरह पुलिस ने 18 कंपनियों के खिलाफ IPC की धारा 420 और 24 इमिग्रेशन एक्ट के तहत केस दर्ज किया। 10 इमिग्रेशन फर्म के संचालक और कर्मचारी पर कार्रवाई कर पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
पैसे लेकर कनाडा का फर्जी वीजा और टिकट दे रहे शातिर
सेक्टर-37 डी स्थित इमिग्रेशन कंपनी प्लेनेट वीजा सल्यूशन की संचालिका और संचालक मिलकर दो व्यक्तियों से 22 लाख रुपये ठगने का केस दर्ज हुआ। आरोपित पैसे लेने के बाद ग्राहक को कनाडा का नकली वीजा और दिल्ली से एयर टिकट भी नकली पकड़ा थी। इस मामले में महिला आरोपित प्रीति उर्फ शालू, बलाचौर निवासी विपिन कौशल उर्फ करन शर्मा और संगरूर निवासी गुरबंत सिंह की गिरफ्तारी हो चुकी है।
सौजन्य : दैनिक जागरण
test