श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह का बयान आरएसएस मोहन भागवत के उस बयान के बाद भारत को एक हिंदू राष्ट्र बताया इसके कारण आर एस एस को बैन करना जो लगता है किसी दबाव में दिया गया हैI
हरप्रीत सिंह को अपना पहले का बयान याद करना चाहिए जिसमें आपने RSS. प्रचारकों की तरह अपने संगठन के प्रति निष्ठा गुरु सिखों को भी सीखने के लिए कहा और दूसरा बयान आप किसी दबाव में दे रहे हैंI
हरप्रीत सिंह जी, हमें जानना होगा कि हमारे धर्म का मूल सिद्धांत क्या है असली दुश्मन कौन? अगर आप जैसे मुखिया ही ऐसे बयान देंगे तो हमें बताइए कि हमारे अपने केसधारी या सहजधारी हो उनको आप कैसे तोड़ोगे । जिस परिवार का बड़ा बेटा गुरसिख बना।
-
करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के कारण आज गुरु नानक देव जी के जन्म स्थान पर जा सकेंगे। करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए जिम्मेदार लोगों में से कई आरएसएस के प्रचारक हैं, आर एस एस के ही प्रधानमंत्री ओर आर एस एस के द्वारा मनोनीत सरकारI
-
कई हिंदू गुरु ग्रंथ साहिब में आस्था के कारण गुरुद्वारों की यात्रा करते हैं, वे भी आरएसएस से जुड़े हैंI
- RSS गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं के बारे में पूरे भारत में अपने कैडर को शिक्षित करने के लिए विशेष प्रयास कर रहा है।
- आज 84 के बाद भाई जिनका कोई कसूर नहीं था उनको BJP सरकार ने काली सूची से निकाला।
- RSS देशभर में गुरु नानक देव जी के 550 वर्ष होने पर उत्सव की तरह मना रहीं है उनकी द्वारा दी गई शिक्षा का प्रत्येक स्वयं सेवक ओर भारतवासी को जानकारी देना।
इसके अलावा, एक संगठन के बारे में ऐसा कहना कहीं विभाजन कारी विचारों को तो प्रकट नही कर रहा| घृणास्पद शब्दों का चुनाव भगवान के नाम के अनुरूप नहीं है। अपने विचारों को और अधिक परिष्कृत तरीके से प्रस्तुत कर सकते थे| अपने विचारों का समर्थन करने के लिए विभाजनकारी साक्ष्य के रूप में विभाजनकारी एजेंडे का कम से कम एक उदाहरण देना चाहिए था।
जत्थेदार अकाल तख्त सरदार हरप्रीत सिंह जी आप इस जिम्मेदारी पर हैं यहाँ समाज आपकी बात को सुनता ओर मानता है आपको अपने शब्दों पर पूर्ण विचार करना चाहिए क्योंकि आप किसी पार्टी के मुखिया नहीं गुरसिखों कि अगुवाई कर रहें है उसमें केशधारी भी हैं और सहजधारी भी।
test