मरीज तंग: प्राइवेट एबुलेंस वाले मरीजों की मजबूरी का फायदा उठा ले रहे 3 गुणा किराया
17 जनवरी, 2023 – अमृतसर : 108 एबुलेंस कर्मचारियों की हड़ताल रविवार को चौथे दिन भी जारी रही। अटेंडेंट मरीजों को ऑटो, प्राइवेट एबुलेंस और प्राइवेट गाड़ियों से लेकर अस्पताल पहुंचे। 108 एबुलेंस वालों के हड़ताल के कारण प्राइवेट एबुलेंस वाले मरीजों से 3 गुना ज्यादा पैसे वसूल कर रहे हैं। रविवार को जीएनडीएच में पूरा दिन मरीज परेशान रहे। कई ताे प्राइवेट एबुलेंस का रेट ज्यादा होने के चलते ऑटो से अस्पताल आए।
बता दें कि 108 एंबुलेंस इंप्लाइज एसोसिएशन के सदस्यों ने ठेकेदारी सिस्टम खत्म कर पक्का करने और वेतन 35 हजार रुपए प्रति माह करने सहित अन्य मांगों को लेकर वीरवार से हड़ताल शुरू की हुई है। हड़ताल के तहत प्रदेश भर की 326 एंबुलेंस को फिल्लौर-लाडोवाल टोल प्लाजा पर खड़ी करके करीब 1450 ड्राइवर धरना दे रहे हैं।
जैंतीपुर से आई सविंदर कौर के परिजनों ने बताया कि उन्हें हार्ट अटैक आया था। एबुलेंस उपलब्ध न होने पर एक ऑटो किया जिसे 2000 रुपए दिए। जीएनडीएच आने के लिए 32 किलोमीटर के 2 हजार रुपए देने पड़े। सरकार को ध्यान देना चाहिए। गरीब आदमी के लिए इलाज की मुफ्त सुविधा होनी चाहिए। सविंदर कौर के परिजनों का कहना है कि गरीब आदमी के लिए महंगे दामों पर ऑटो या प्राइवेट एंबुलेंस करना मुश्किल है। लोगों की परेशानी का हल निकालना चाहिए।
31 हजार से पीजीआई चंडीगढ़ तक आवाजाही
रमदास से आए सरकारी मुलाजिम गुरप्रीत सिंह के परिजनों ने बताया कि उन्हें रात को ईएमसी से जीएनडीएच में रैफर किया गया था जहां से पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया। वह 15 हजार रुपए देकर रात को चंडीगढ़ गए, लेकिन उन्हें पीजीआई से वापस भेज दिया गया। 15 हजार लगाकर सुबह 7 बजे जीएनडीएच पहुंचे। सुबह 7 बजे से कोई इलाज नहीं मिला। अब दोबारा 1300 रुपए में एबुलेंस करके ईएमसी अस्पताल में लेकर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मरीजों की समस्याओं की ओर ध्यान देने वाला कोई नहीं है।
इमरजेंसी में बटाला से आने के लिए दिए 3500 रुपए
बटाला से आए परगट सिंह के परिजनों ने बताया कि उन्हें हार्ट अटैक हुआ था। जिसके बाद से वह कुछ भी खा पी नहीं रहे हैं। इसलिए उन्हें इमरजेंसी में जीएनडीएच लेकर आना पड़ा। वह गाड़ी करके आए हैं, जिसका उन्हें 3500 रुपए किराया देना पड़ा। परगट सिंह के परिजनों का कहना है कि नई सरकार बनने से बेहतर सेहत सुविधाएं मिलने की उम्मीद थी जो पूरी नहीं हुई।
प्राइवेट एबुलेंस वाले ने डेढ़ किमी के मांगे 800 रुपए
ब्यास से आए कश्मीर सिंह के परिजनों ने बताया कि कल रात को उनका एक्सीडेंट हाे गया था। जिसके कारण सिर में चोट आई। अस्पताल के डॉक्टर कश्मीर सिंह का इलाज चंडीगढ़ कराने को बोल रहे हैं। जिसके कारण अब वह केडी अस्पताल जा रहे हैं। डेढ़ किलोमीटर तक भी प्राइवेट एबुलेंस वाले ने 800 रुपए मांगें। बाद मे पेशेंट की हालत देखकर वह 500 रुपए में छोड़कर आया।
सौजन्य : दैनिक भास्कर
test