10 मीटर एयर राइफल टीम ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
26 सितम्बर, 2023 – नई दिल्ली : भारत के लिए सोमवार का दिन शानदार रहा। भारतीय पुरुष 10 मीटर एयर राइफल टीम ने मौजूदा एशियन गेम्स में देश को पहला गोल्ड मेडल दिलाया। भारत ने इस दौरान वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ा।
रुद्रांक्ष बालासाहेब पाटिल, दिव्यांश सिंह पंवार और एश्वरी प्रताप सिंह तोमर ने न सिर्फ भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल जीता बल्कि इसी दौरान वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया।
भारत ने कितना स्कोर बनाया
भारत की तिकड़ी ने व्यक्तिगत क्वालीफिकेशन राउंड में 1893.7 का स्कोर बनाया और वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड चीन के नाम दर्ज था, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में बाकू वर्ल्ड चैंपियनशिप में 1893.3 का स्कोर बनाया था।
भारत की ऐसी रही शुरुआत
पहली सीरीज में भारतीय शूटर्स का जलवा देखने को मिला। रुद्रांक्ष और दिव्यांश ने 104.8 अंक बटोरे, जबकि एश्वरी ने 104.1 का स्कोर किया था। हालांकि, अगली सीरीज के बाद भारतीय निशानेबाजों ने अपने शॉट्स सुधारे। छठे सीरीज तक भारतीय टीम ने 1893.7 का स्कोर करके वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया।
भारत के लिए खास मेडल
यह मेडल भारत के लिए विशेष है क्योंकि एशियन गेम्स 2023 में पहला गोल्ड मेडल जीता। यह भारत की आगामी मैचों में लय स्थापित करेगा। याद दिला दें कि भारत ने पहले दिन पांच मेडल जीते थे, जिसमें तीन सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल शामिल थे।
पता हो कि महिला की 10 मीटर एयर राइफल टीम में आशी चौकसी, मेहुली घोष और रमिता जिंदल शामिल थे। इन्होंने भी अपनी पहचान बनाई और हांगझोऊ में शूटिंग में सिल्वर मेडल जीता।
सौजन्य : दैनिक जागरण
test