भारतीय महिला टीम की इन 2 देशों से होगी भिड़ंत
आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 का आगाज 3 अक्टूबर से होना है जिससे पहले सभी 10 टीमों को दो अभ्यास मैच खेलने है। इन अभ्यास मैचों के शेड्यूल का आईसीसी ने एलान कर दिया है। भारतीय महिला टीम दो देश (वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका) के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेलेगी। अभ्यास मैच एक ही ग्रुप की टीमें एक दूसरे के खिलाफ नहीं खेल सकती है।
27 अगस्त, 2024 – नई दिल्ली : ICC Women’s T20 World Cup 2024 Warm Up Matches Fixtures: आईसीसी ने मंगलवार को महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के वॉर्म-अप मैचों के शेड्यूल का एलान किया है। भारतीय महिला टीम की वॉर्म-अप मैचों में साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज से भिड़ंत होनी है।
इस टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले सभी 10 टीमों को दो प्रैक्टिस मैच खेलने है, जिसकी शुरुआत 28 सितंबर से होगी और 1 अक्टूबर तक सभी मैच खत्म हो जाएंगे, क्योंकि 3 अक्टूबर से टूर्नामेंट का आहाज होना है।
ICC Women’s T20 World Cup 2024: महिला टी20 विश्व कप के वॉर्म मैच का शेड्यूल जारी
दरअसल, 10 टीमों वाले इस टूर्नामेंट से पहले सभी टीमें प्रैक्टिस मैच खेलेंगी और फिर सीधे टूर्नामेंट खेलने उतरेंगी। इन अभ्यास मैचों को भी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का दर्जा प्राप्त नहीं होगा, लेकिन मैच 20-20 ओवर के ही होंगे। टीमें अपने 15 खिलाड़ियों वाले दल के सभी सदस्यों को मैदान में उतार सकेंगी।
इस टूर्नामेंट में एक ही ग्रुप की टीमें वॉर्म-अप राउंड में एक दूसरे का सामना नहीं करेंगी। महिला टी20 विश्व कप के ग्रुप-ए में गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम शामिल है। ग्रुप-बी में इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, स्कॉटलैंड और बांग्लादेश की टीम है। इसी कारण भारत को दूसरे ग्रुप की टीमों से अभ्यास मैचों में भिड़ना है।
Women’s World Cup 2024 Warm-up Fixture Schedule
- 28 सितंबर, शनिवार- पाकिस्तान बनाम स्कॉटलैंड, दुबई
- 28 सितंबर, शनिवार- श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, दुबई
- 29 सितंबर, रविवार- न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका, दुबई
- 29 सितंबर, रविवार- भारत बनाम वेस्टइंडीज, दुबई
- 29 सितंबर, रविवार- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, दुबई
- 30 सितंबर, सोमवार- श्रीलंका बनाम स्कॉटलैंड, दुबई
- 30 सितंबर, सोमवार- बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान, दुबई
- 1 अक्टूबर, मंगलवार- इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड, दुबई
- 1 अक्टूबर, मंगलवार- साउथ अफ्रीका बनाम भारत, दुबई
सौजन्य : दैनिक जागरण
T20 World Cup 2024 के लिए टीम इंडिया का एलान, ये 15 खिलाड़ी पहले खिताब के लिए करेंगी जोर आजमाइश
तीन अक्टूबर से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शुरू हो रहे महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का एलान कर दिया है। भारत ने अभी तक एक भी बार ये टूर्नामेंट नहीं जीता है। इस बार हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया इस सूखे को खत्म करना चाहेगी। ये वर्ल्ड कप पहले बांग्लादेश में होना था लेकिन अब यूएई में शिफ्ट कर दिया गया है।
नई दिल्ली : अक्टबूर में होने वाले आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप-2024 के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया है। बीसीसीआई की महिल चयन समिति ने मंगलवार को 15 खिलाड़ियों की टीम का एलान कर दिया है। हरमनप्रीत कौर को टीम की कमान सौंपी गई है, वहीं स्मृति मंधाना उप-कप्तान हैं।
टीम में यास्तिका भाटिया और श्रेयांका पाटिल को चुना गया है,लेकिन इन दोनों के बारे में बीसीसीआई ने कहा है कि इनका चयन फिटनेस पर निर्भर है। तीन खिलाड़ियों को ट्रेविलंग रिजर्व में चुना गया है जबकि दो खिलाड़ियों को नॉन ट्रेवलिंग रिजर्व में चुना गया है।
भारत का बैटिंग ऑर्डर इस टीम में काफी मजबूत नजर आ रहा है। स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा के रूप में भारत के पास दो बेहतरीन ओपनर हैं। बैकअप के तौर पर भारत के पास डायलान हेमलता हैं। वहीं मिडिल ऑर्डर को संभालने के लिए जेमिमा रोड्रिग्स, कप्तान हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा हैं। फिनिशर के तौर पर भारत के पास विकेटकीपर ऋचा घोष हैं। यास्तिक भाटिया के रूप में भारत ने बैकअप कीपर को चुना है लेकिन उनका मामला फिटनेस के भरोसे हैं। इसी कारण ट्रेवलिंग रिजर्व में विकेटकीपर उमा छेत्री को भी जगह मिली है।
पूजा, रेणुका पर गेंदबाजी की जिम्मेदारी
भारत की तेज गेंदबाजी आक्रमण पूजा वस्त्राकर और रेणुका सिंह के ऊपर निर्भर है। इन दोनों के अलावा अरुणधति रेड्डी पर भी सभी की नजरें रहेंगी। स्पिन अटैक की जिम्मेदारी दीप्ति शर्मा पर होगी। राधा यादव, आशा शोभना उनका साथ देंगी।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय महिला टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्टिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुणधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, डायलान हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयांका पाटिल, संजना सजीवन
ट्रेवलिंग रिजर्व: उमा छेत्री (विकेटकीपर), तनुजा कंवर, साइमा ठाकुर
नॉन ट्रेवलिंग रिजर्व: राघवी बिष्ट, प्रिया मिश्रा
सौजन्य : दैनिक जागरण
test