Jammu Kashmir Elections Phase 1 polling: वोटिंग को लेकर कश्मीरी हिंदू महिलाओं में उत्साह, अब तक 11.11 प्रतिशत हुआ मतदान
Jammu Kashmir elections Phase 1 voting : जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। मतदाताओं में मतदान के लिए काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह से ही पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। पहले चरण के लिए 24 सीटों पर 219 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहा है। पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। मतदान के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है। पहले चरण के लिए 24 सीटों पर मतदान जारी है। मतदान के लिए सुबह से ही पोलिंग बूथ पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिल रहा है। 24 सीटों पर कई दिग्गजों की किस्मत आज ईवीएम में कैद हो जाएगी।
जम्मू कश्मीर में धारा-370 हटने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहा है। चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों के साथ-साथ मतदाताओं में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। पहले चरण के लिए जिन सीटों पर मतदान होना है उस पर कांग्रेस-नेकां गठबंधन, पीडीपी सहित कई अन्य दलों के उम्मीदवार चुनाव को रोचक बना रहे हैं।
JK Election Phase 1 Voting LIVE: वोटर लिस्ट में नहीं आ रहे कश्मीरी हिंदुओं के नाम
जम्मू के विशेष मतदान केंद्रों पर कश्मीरी हिंदुओं के वोटर लिस्ट में नाम नहीं आने के मामले फिर आ रहे हैं। उदय वाला सेंटर में सुबह से लेकर अब तक तकरीबन 40 मामले आ चुके लेकिन पोलिंग बूथ अधिकारियों ने भी पूरा सहयोग कर मामले निपटाए। एपिक नंबर के जरिए जांच पड़ताल कर सप्लीमेंट वोटर स्लिप जारी की जा रही। शारदा रैना जो सुबह ही वोट डालने आ गए थे, मगर मत सूची में नाम नहीं था। 1 घंटे की प्रक्रिया से गुजरने के बाद उनको वोट डालने का अब मौका मिला है।
पुलवामा एसएसपी पी डी नित्या ने कहा- सुरक्षा को लेकर उचित व्यवस्था
पुलवामा एसएसपी पी डी नित्या ने कहा कि पुलवामा जिले में मतदान जारी है और जिले में दो विधानसभा क्षेत्र हैं। 245 मतदान केंद्र हैं। हमें अच्छे मतदान की उम्मीद है। उचित सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
18 Sept 202411:05:16 AM
Jammu Kashmir Elections Phase 1 polling Live: मतदान के दिन बहिष्कार की टूट गईं बेड़ियां
कुलगाम जिले के कई गांवों में मतदान जारी है। मतदान के निर्धारित समय से पहले ही मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं। जिनमें पहली बार मतदान करने वाले मतदाता भी शामिल थे। उनका कहना है कि बहिष्कार से कुछ हासिल नहीं हुआ।
18 Sept 202410:35:54 AM
Jammu Kashmir voting Live: वोट डालने के बाद डोडा से नेकां उम्मीदवार ने कही ये बात
वोट डालने के बाद डोडा विधानसभा क्षेत्र से जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार खालिद नजीब सुहरवर्दी ने कहा ने कहा कि मतदान सुचारू रूप से चल रहा है। अच्छा रुझान है। हमें उम्मीद है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस जीतेगी। उन्होंने कहा कि मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और वोट करें। यह कोई साधारण चुनाव नहीं है, यह 10 साल बाद आया है। हम यहां राज्य का दर्जा और विशेष दर्जा चाहते हैं। हम इसके लिए लड़ेंगे और यह उस दिशा में पहला कदम है।
18 Sept 202410:26:30 AM
Jammu Kashmir Chunav Phase 1 polling Live: वोटिंग को लेकर महिलाओं में जोश
विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए किश्तवाड़ विधानसभा क्षेत्र में एक महिला मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद महिला मतदाता स्याही लगी अपनी उंगलियां दिखाती हुई। किश्तवाड़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने शगुन परिहार, नेकां ने सज्जाद अहमद किचलू और पीडीपी ने फिरदौस अहमद टाक को मैदान में उतारा है।
18 Sept 202410:20:20 AM
Jammu Kashmir voting Live: इस पोलिंग बूथ पर अब तक सिर्फ 40 कश्मीरी हिंदूओं ने डाला वोट
तालाब तिल्लो कृषि भवन में बनाए गए विशेष मतदान केंद्र पर मतदान की रफ्तार धीमी हो गई है । 10 बजे तक मात्र 40 कश्मीरी हिंदुओं ने यहां वोट डाले हैं। यहां पर 16 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं और सभी खाली-खाली नजर आ रहे हैं।
18 Sept 202410:13:50 AM
Jammu Kashmir Elections Phase 1 polling Live: भाजपा नेता अल्ताफ ठाकुर बोले- जम्मू-कश्मीर बदल गया है
भाजपा नेता अल्ताफ ठाकुर ने कहा कि लोग बहुत उत्साहित हैं और सुबह 6 बजे से ही वोट डालने के लिए लंबी कतारों में खड़े हैं। जम्मू-कश्मीर बदल गया है। लोग लोकतंत्र के जरिए अपनी आवाज़ बुलंद करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कश्मीर ने अब आतंकवाद, अलगाववाद, बम, ग्रेनेड और गोलियों को नकार दिया है और बैलेट पेपर को चुना है और बैलेट पेपर के ज़रिए अपनी बात कहना चाहता है।
अल्ताफ ठाकुर ने कहा कि 2019 के बाद लोगों को भारतीय लोकतंत्र पर गर्व है और आज लोग अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करने के लिए बाहर आ रहे हैं। ऐसा लगता है कि पीएम मोदी का नया जम्मू-कश्मीर का नारा अब सफल हो गया है।
18 Sept 20249:57:47 AM
Jammu Kashmir elections Phase 1 voting Live: इन जिलों में इतने प्रतिशत हुआ मतदान
जम्मू-कश्मीर में सुबह 09:00 बजे तक लगभग 11.11 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें से अनंतनाग जिले में 10.26%, डोडा जिले में 12.90%, किश्तवाड़ जिले में 14.83%, कुलगाम जिले में 10.77%, पुलवामा जिले में 9.18%, रामबन जिले में 11.91% और शोपियां जिले में 11.44% मतदान हुआ।
18 Sept 20249:55:38 AM
Jammu Kashmir Elections Phase 1 polling Live: वोटिंग के बीच उमर अब्दुल्ला ने दिया ये बयान
नेकां के उपाध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हमें उम्मीद है कि लोग नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के बीच हमारे गठबंधन के उम्मीदवारों और सीपीएम के एक उम्मीदवार को वोट देंगे। मतदाता फैसला करेंगे। हमने जम्मू-कश्मीर के लिए अगले पांच साल का अपना एजेंडा लोगों के सामने रखा। देखते हैं क्या होता है। उन्होंने कहा कि ये चुनाव बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि ये 10 साल बाद हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इन 10 सालों में कई चीजें बदल गईं। जम्मू-कश्मीर को दो हिस्सों में विभाजित कर दिया गया। लद्दाख को हमसे अलग कर दिया गया। हमें यूटी (केंद्र शासित प्रदेश) का दर्जा दिया गया, हालांकि हमें नहीं पता कि इससे हमें क्या फायदा हुआ। हम 5 अगस्त, 2019 को जम्मू-कश्मीर के साथ जो हुआ उसे नहीं भूले हैं।
18 Sept 20248:48:02 AM
Jammu Kashmir Election 2024 Voting Live: गृह मंत्री अमित शाह ने वोटर्स से की वोट डालने की अपील
गृह मंत्री अमित शाह ने लोगों से मतदान की अपील करते हुए एक्स पर लिखा कि आतंकमुक्त जम्मू-कश्मीर का निर्माण, वहां के नागरिकों के अधिकारों की रक्षा और विकास कार्यों को गति दृढ़ इच्छाशक्ति वाली सरकार ही दे सकती है। आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान के लिए जा रहे मतदाताओं से मेरी यह अपील है कि एक ऐसी सरकार बनाने के लिए बढ़-चढ़कर मतदान करें, जो यहां के युवाओं की शिक्षा, रोजगार, महिलाओं के सशक्तीकरण और क्षेत्र में अलगाववाद व परिवारवाद की समाप्ति के लिए प्रतिबद्ध हो।
18 Sept 20248:41:01 AM
Jammu Kashmir Election Live: पीडीपी नेता मोहित भान ने कहा- जनता दिखा रही वो किसके साथ खड़ी है
5 अगस्त 2019 के बाद दिल्ली ने जो फैसले लिए हैं और जिस तरह से वे जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ बहुत अमानवीय व्यवहार कर रहे हैं, ये कतारें इसकी गवाही दे रही हैं। यह बयान पीडीपी नेता और प्रवक्ता मोहित भान ने दिया है।
उन्होंने कहा कि 8 अक्टूबर को जब हम नतीजे देखेंगे, तो आप देखेंगे कि लोगों का फैसला 5 अगस्त 2019 के फैसले के खिलाफ है। जनता के साथ जिस तरह का व्यवहार किया जा रहा है वो उससे खुश नहीं हैं। उन पर फैसले थोपे जा रहे हैं। निर्णय लेने में उनकी कोई भूमिका नहीं है।
मोहित भान ने कहा कि जनता में गुस्सा है और इसीलिए वे अपना वोट डालने के लिए बाहर आ रहे हैं और दिखा रहे हैं कि वो किसके साथ खड़ी है और किसके साथ नहीं।
नेशनल कॉन्फ्रेंस ने पुलवामा सीट से मोहम्मद खलील बंद को मैदान में उतारा है, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने अब्दुल वहीद उर रहमान पारा को मैदान में उतारा है।
18 Sept 20248:17:09 AM
बनिहाल से बीजेपी उम्मीदवार सलीम भट्ट ने कहा- यहां के लोग बदलाव चाहते हैं
वोट डालने के बाद बनिहाल विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार मोहम्मद सलीम भट्ट ने कहा कि मैं खुश हूं और यहां चुनाव कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग को बधाई देता हूं। यहां के लोग बदलाव चाहते हैं और बदलाव चाहते हैं. उन्होंने कहा कि विकास, अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं, स्कूलों के लिए वोट करने के लिए मैं लोगों से बड़ी संख्या में बाहर आने की अपील करता हूं ताकि यहां विकास हो सके।
18 Sept 20247:16:37 AM
प्रधानमंत्री मोदी ने फर्स्ट टाइम वोटर्स से की मतदान करने की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का पहला चरण शुरू होने के साथ, मैं उन सभी निर्वाचन क्षेत्रों से बड़ी संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के त्योहार को मजबूत करने का आग्रह करता हूं। उन्होंने कहा कि मैं विशेष रूप से पहली बार वोट डालने वाले युवाओं से आग्रह करता हूं कि वो अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
सौजन्य : दैनिक जागरण
test