Mohali Grenade Attack: बम के साथ चार गिरफ्तार, 8वीं के छात्र ने आतंकियों को बनाकर दिए इंटरनेट फोन नंबर
20 मई, 2022 – अमृतसर : मोहाली स्थित पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस दफ्तर में हुए आरपीजी हमले में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को एक बड़ी सफलता मिली है। एसटीएफ ने बम और हेरोइन के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक नाबालिग 8वीं का छात्र भी है जो कि इंटरनेट पर फोन नंबर बनाकर देता था। इन सभी के तार आरपीजी हमले के साथ जुड़े मिले हैं।
वे पाकिस्तान में बैठे आतंकवादियों के संपर्क में थे। उनसे एसटीएफ और केंद्र की जांच एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं। फिलहाल, जिला स्तर पर कोई भी अधिकारी इसकी पुष्टि करने को तैयार नहीं है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को डीजीपी इस मामले में खुद प्रेस कांफ्रेंस सारे मामले का खुलासा करेंगे।
नाबालिग आठवी कक्षा का छात्र है। अन्य तीनों आरोपितों की पहचान दिलबाग सिंह उर्फ बग्गा निवासी चक्क अल्लाह बख्श, हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी निवासी गांव मोदे और सविंदर सिंह उर्फ भोला निवासी धनोए खुर्द के रूप में हुई है। उनके कब्जे से बम और एक किलो हेरोइन बरामद हुई है। स्पेशल टास्क फोर्स ने एक सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की थी। पता चला है कि दिलबाग सिंह उर्फ बग्गा ही पाकिस्तान में बैठे आतंकवादियों के संपर्क में था। उसने कई बार उन लोगों के साथ वाट्सएप काल भी की थी। इन लोगों से केंद्र की जांच एजेंसियां भी पूछताछ करने में लगी हुई है। इनसे कई खुलासे होने की संभावना है।
गिरफ्तार नाबालिग छात्र गांव धनोए खुर्द में आठवीं कक्षा में पढ़ता है। भारत पाक से सटे गांव होने के कारणवह तस्करों के संपर्क में आ गया। इन तस्करों को ही वह इंटरनेट से फोन करने वाले नंबर बनाकर देता था। अभी तक यह 10 के करीब ऐसे नंबर बनाकर दे चुका है। उसने यह नंबर बनाने की ट्रेनिंग यू-ट्यूब से ही ली थी। फिलहाल एसटीएफ ने उसे लुधियाना के चाइल्ड होम में भेज दिया है।
सौजन्य : दैनिक जागरण
test