5 KG हेरोइन बरामद, पुलिस व BSF ने की संयुक्त कार्रवाई
23 जनवरी, 2023 – चंडीगढ़/अमृतसर : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) व पंजाब पुलिस ने संयुक्त अभियान में शनिवार और रविवार रात अंतरराष्ट्रीय सीमा से मात्र दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित गांव कक्कड़ में पाकिस्तान से हेरोइन लेकर आए एक अति आधुनिक हेक्साकॉप्टर ड्रोन को 12 राउंड फायरिंग कर मार गिराया। साथ ही पांच किलोग्राम हेरोइन बरामद की है।
दो लोगों को भी मौके से हिरासत में लिया है, जोकि भागने की फिराक में थे। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने इसकी पुष्टि की है। पुलिस ने इस संबंध में एनडीपीएस अधिनियम समेत कई धाराओं के तहत अमृतसर ग्रामीण के लोपोके पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है।
दो महीने में बीएसएफ ने यह छठा ड्रोन मार गिराया है। अधिकारियों के मुताबिक शनिवार-रविवार देर रात भारत – पाक सीमा पर ड्रोन की गतिविधि को सुरक्षा एजेंसियों ने नोट की थी। इसके बाद अमृतसर ग्रामीण जिले की पुलिस टीम ने तुरंत बीएसएफ के साथ इनपुट सांझा किए। इसके बाद ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया गया।
साथ ही ड्रोन को मार गिराया है। जांच में सामने आया कि 10 लाख रुपये की कीमत वाला यह हाईब्रिड 6 पंखों वाला ड्रोन यूएसए और चीन में निर्मित पार्टों को मिलाकर बनाया था। यह लंबे समय तक चलने वाले बैटरी बैकअप और इन्फ्रारेड-आधारित नाइट विजन कैमरा और जीपीएस सिस्टम सहित हाई-टेक सुविधाओं से लैस की।
एसएसपी अमृतसर ग्रामीण स्वपन शर्मा ने कहा कि पुलिस ने मौके से दो व्यक्तियों को राउंडअप किया है । उन्होंने कहा कि ड्रोन के माध्यम से खेप भेजने वाले पाक तस्करों और उनके भारतीय सहयोगियों की पहचान की जा रही है, जिन्होंने यह हेरोइन बरामद करनी थी।
दो महीने में छह ड्रोन बरामद
- 29 नवंबर, 2022 – तरनतारन के खेमकरण में सीमा चौकी (बीओपी) हरभजन के अधिकार क्षेत्र में हेरोइन के छह पैकेट ले जा रहा एक हेक्साकॉप्टर ड्रोन बरामद किया गया, जिसका वजन 6.68 किलोग्राम था।
- 30 नवंबर, 2022- तरनतारन के खलरा के गांव वन तारा सिंह के इलाके से एक टूटा हुआ क्वाडकॉप्टर ड्रोन बरामद किया गया
- 2 दिसंबर, 2022 – तरनतारन के खेमकरण इलाके से 5.60 किलो वजनी हेरोइन के पांच पैकेट ले जा रहा एक हेक्साकॉप्टर ड्रोन बरामद किया गया।
- 4 दिसंबर, 2022 – तरनतारन में सीमा चौकी (बीओपी) कालिया के क्षेत्र से हेरोइन के तीन पैकेटों से लदा एक क्वाडकॉप्टर ड्रोन बरामद किया गया, जिसका वजन 3.06 किलोग्राम था।
- 25 दिसंबर, 2022 – अमृतसर ग्रामीण पुलिस द्वारा 10 किलो हेरोइन के साथ 20 लाख रुपये मूल्य का एक डीजेआई श्रृंखला यूएसए निर्मित हाई-टेक ड्रोन बरामद किया गया
- 22 जनवरी, 2023 – अमृतसर ग्रामीण में बीओपी कक्कड़ के क्षेत्र से 5 किलो हेरोइन ले जा रहा एक हेक्साकॉप्टर हाई-टेक ड्रोन बरामद किया गया
सौजन्य : अमर उजाला
Firozpur: पाक ड्रोन ने फेंकी हेरोइन, उठाने पहुंचे तस्कर BSF जवानों को देख कार छोड़कर भागे, CCTV में हुए कैद
23 जनवरी, 2023 – ममदोट/फरीदकोट : ममदोट में बीएसएफ बटालियन-182 के अंतर्गत इलाके में शनिवार रात्रि पाक ड्रोन फेंक कर गया। हेरोइन की खेप उठाने पहुंचे तस्कर बीएसएफ जवानों को देख कार छोड़ कर भाग गए। बीएसएफ ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की तो दो आरोपी भागते नजर आ रहे हैं। बीएसएफ व पुलिस ने संयुक्त आपरेशन चलाया है लेकिन अभी तक इलाके में ड्रोन द्वारा फेंकी कोई सामग्री नहीं मिली है।
शनिवार को गांव सेठां वाला व रहमत वाला के पास गेहूं के खेत में दो किलो हेरोइन, एक पिस्तौल, दो मैगजीन व बारह कारतूस मिले थे, इसीलिए पूरे इलाके में अलर्ट जारी किया हुआ था। बीएसएफ व पुलिस कार छोड़कर भागे आरोपियों की तलाश में जुटी है।
खुफिया सूत्रों के मुताबिक बीएसएफ की चेक पोस्ट एलएस वाला के नजदीक जवान गश्त कर रहे थे। शनिवार रात्रि करीब बारह बजे पाक ड्रोन भारतीय क्षेत्र के ऊपर मंडराता हुआ नजर आया। जवानों ने उस पर फायरिंग की लेकिन ड्रोन सुरक्षित पाक क्षेत्र में वापस चला गया। ड्रोन क्या फेंक कर गया, उसके लिए पुलिस को सूचित किया। शनिवार को ममदोट पुलिस ने गांव सेठां वाला व रहमत वाला के पास सरहद से आधा किलोमीटर इस तरफ गेहूं के खेत में जमीन में दबी दो किलो हेरोइन, एक पिस्तौल, दो मैगजीन व बारह कारतूस बरामद किए थे। इसीलिए पूरे इलाके में अलर्ट जारी किया हुआ था।
बीएसएफ जवानों ने रात को ममदोट के वेयरहाऊस के पास एक कार का पीछा किया कि कहीं ड्रोन द्वारा फेंकी सामग्री उठाकर न ले जा रहे हो। आरोपियों ने देखा कि बीएसएफ उनका पीछा कर रही है तो वह गांव हजारा सिंह वाला स्थित स्कूल रोड पर कार छोड़ कर लक्ष्मण नहर की तरफ भाग गए। बीएसएफ ने रात को ही गांव हजारा सिंह वाला में सर्च आपरेशन चलाया और गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की तो दो आरोपी भागते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस और बीएसएफ रविवार को भी हजारा सिंह वाला के गांव व उसके आसपास के गांव में चेकिंग अभियान चलाए हुए हैं ताकि उक्त आरोपियों को काबू किया जा सके। बीएसएफ व पुलिस ने जिस जगह पर पाक ड्रोन की गतिविधियां देखी थी वहां पर सर्च अभियान चलाया लेकिन रविवार शाम तक कुछ नहीं मिला है।
सौजन्य : अमर उजाला
test