बोला- पत्नी और बच्चे को गुमराह करके साथ ले गया, बना रहा सिखी छोड़ने का दबाव
02 सितम्बर, 2022 – पंजाब के अमृतसर शहर में एक सिख अपनी पत्नी व बच्चे को पादरी से छुड़ाने के लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के पास पहुंचा है। पादरी उसकी पत्नी व बच्चे को छोड़ने की ऐवज में सिख धर्म छोड़ ईसाई धर्म अपनाने के लिए विवश कर रहा है। परेशान होकर युवक ने इसकी शिकायत SGPC कार्यालय व धर्म-प्रचार कमेटी को सौंपी है।
मिली जानकारी के अनुसार, अमृतसर के बाजार अब्बलवाइयां निवासी कुलदीप सिंह ने SGPC और सिख धर्मप्रचार कमेटी को लिखित में शिकायत दी है कि उसके घर में परेशानी चल रही थी। इसी दौरान उसकी पत्नी एक पादरी के बहकावे में आ गई। पत्नी ने कई बार उसे ईसाई धर्म कबूलने के लिए कहा और पादरी ने भी उस पर ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बनाया, लेकिन उसने मना कर दिया। इसके बाद बहकावे में आकर पत्नी उसके घर से पैसे व गहने लेकर जा चुकी है।
घर में ही बना रखी है चर्च
कुलदीप ने बताया कि आरोपी किसी चर्च का पादरी नहीं है। उसने घर में ही धर्म परिवर्तन का काम शुरू कर रखा है। वह कई बार पादरी के पास जाकर उसकी पत्नी व बच्चे को वापस करने के लिए कह चुका है, लेकिन पादरी उसकी पत्नी व बच्चे को छोड़ नहीं रहा।
ईसाई धर्म अपनाने का बना रहा दबाव
कुलदीप ने बताया कि पादरी उस पर ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बना रहा है। वह उसकी पत्नी व बच्चे को तभी छोड़ेगा, जब वह ईसाई धर्म कबूल लेगा। वह उसे पवित्र पानी में डुबोकर ईसाई धर्म कबूलने के लिए कह रहा है। जब कोई रास्ता नहीं दिखा तो वह अब SGPC के पास पहुंचा है।
सौजन्य : दैनिक भास्कर
test