Amritsar News SGPC की तरफ से श्री हरिमंदिर साहिब के सूचना केंद्र में नामधारियों को सिरोपा देने को लेकर नया विवाद छिड़ गया है। सिरोपा देकर सम्मानित करने का मामला इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह इंटरनेट मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।
16 जून, 2023 – अमृतसर : अमृतसर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के वरिष्ठ सदस्य सुरजीत सिंह भिटेविंड की तरफ से श्री हरिमंदिर साहिब के सूचना केंद्र में नामधारियों को सिरोपा देने को लेकर नया विवाद छिड़ गया है। सिरोपा देकर सम्मानित करने का मामला इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह इंटरनेट मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।
निर्धारित मर्यादा पर पहरा नहीं दे रही SGPC
लोक भलाई वैल्फेयर संस्था के प्रधान बलदेव सिंह सिरसा ने कहा कि नामधारी सिखों को सिरोपा देकर वरिष्ठ सदस्य सुरजीत सिंह ने श्री अकालतख्त साहिब के विपरीत चलने वाले इस समुदाय से नजदीकियां बढ़ा ली हैं। उन्होंने कहा कि एसजीपीसी श्री अकालतख्त साहिब द्वारा निर्धारित मर्यादा पर पहरा नहीं दे रही है। उन्होने बताया कि नामधारियों ने श्री अकालतख्त साहिब की मर्यादा के विपरीत अपनी मर्यादा चलाते हुए सिख इतिहास को तोड मरोड कर पेश करती पुस्तकें प्रकाशित की है।
नामधारियों ने एसजीपीसी के खिलाफ किया केस दर्ज
नामधारियों ने एसजीपीसी के खिलाफ इस संदर्भ में सिख गुरुद्वारा न्यायिक आयोग में केस भी दायर किया था ,आयोग ने नामधारियों को गलत ठहराते हुए एसजीपीसी को नामधारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की हिदायत भी दी थी। सिरसा ने कहा कि एसजीपीसी सदस्य नामधारियों को सिरोपा देकर क्या साबित करना चाहती है, इसका जवाब एसजीपीसी प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी को देनाचाहिेए।
सचिव एसजीपीसी ने कोई टिप्पणी करने से किया इंकार
गौरतलब है कि बुधवार की शाम सुरजीत सिंह ने श्री हरिमंदिर साहिब के सूचना केंद्र में सूचना अधिकारी सर्बजीत सिंह के साथ मिलकर नामधारियों को सिरोपे देकर सम्मानित किया था। इस बारे में एसजीपीसी सचिव प्रताप सिंह ने कोई भी टिप्पणी करने से इंकार करते हुए कहा कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है।
सौजन्य : दैनिक जागरण
test