SGPC Elections: आठ नवंबर को होगा एसजीपीसी पदाधिकारियों का चुनाव, कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया फैसला
20 अक्टूबर, 2023 – अमृतसर (पंजाब) : गुरुवार को एसजीपीसी के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी ने चुनाव की तारीखों का एलान करते हुए कहा कि आठ नवंबर को 11 सदस्यीय कमेटी का चुनाव होगा। एसजीपीसी पदाधिकारियों का यह इजलास आठ नवंबर को दोपहर एक बजे कमेटी कार्यालय स्थित तेजा सिंह समुंदरी हॉल में होगा।
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के पदाधिकारियों के चुनाव आठ नवंबर को होंगे। इस दौरान अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कनिष्ठ उपाध्यक्ष, महासचिव और कार्यकारिणी कमेटी के अन्य सदस्यों के पदों पर चुनाव किया जाएगा। इस बारे में आठ नवंबर को एसजीपीसी का जनरल हाउस मुख्यालय में होगा।
गुरुवार को एसजीपीसी के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी ने चुनाव की तारीखों का एलान करते हुए कहा कि आठ नवंबर को 11 सदस्यीय कमेटी का चुनाव होगा। एसजीपीसी पदाधिकारियों का यह इजलास आठ नवंबर को दोपहर एक बजे कमेटी कार्यालय स्थित तेजा सिंह समुंदरी हॉल में होगा। एसजीपीसी अध्यक्ष हरजिंदर धामी ने कहा कि सिख गुरुद्वारा एक्ट 1925 के मुताबिक शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी हर साल चुने जाते हैं।
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, जूनियर उपाध्यक्ष, महासचिव और कार्यकारिणी कमेटी के चुनाव हर वर्ष गुरुद्वारा एक्ट के अनुसार होते है। एसजीपीसी के हाउस के सदस्य इन पदाधिकारियों का चुनाव हर वर्ष 30 नवंबर से पहले सर्व समिति या फिर मतदान के माध्यम से करते हैं, जबकि जनरल हाउस के सदस्य अपने अपने क्षेत्रों से मतदान के माध्यम से हर पांच वर्ष के बाद चुन कर आते हैं। मौजूदा हाउस का चुनाव वर्ष 2011 में हुआ था। अब एसजीपीसी के नए चुनावों के लिए 21 अक्तूबर से वोट बनाने का अभियान सरकार की ओर से शुरू किया जा रहा है।
सौजन्य : अमर उजाला
test