• Skip to main content
  • Skip to secondary menu
  • Skip to primary sidebar
  • Skip to footer
  • Home
  • About Us
  • Our Authors
  • Contact Us

The Punjab Pulse

Centre for Socio-Cultural Studies

  • Areas of Study
    • Social & Cultural Studies
    • Religious Studies
    • Governance & Politics
    • National Perspectives
    • International Perspectives
    • Communism
  • Activities
    • Conferences & Seminars
    • Discussions
  • News
  • Resources
    • Books & Publications
    • Book Reviews
  • Icons of Punjab
  • Videos
  • Academics
  • Agriculture
You are here: Home / Areas of Study / Governance & Politics / गांधी नाम का तूफान..!

गांधी नाम का तूफान..!

October 3, 2021 By Guest Author

Share

प्रशांत पोळ

काँग्रेस पार्टी में लोकमान्य तिलक का जाना एक तरह से गांधी नामक अध्याय का उदय माना जाएगा. जनवरी १९१५ में गांधी जी अफ्रीका से भारत वापस आए, और भारतीय राजनीति में एक नए तूफ़ान का आरम्भ हुआ.

इसके पहले लोकमान्य तिलक ने अंग्रेजों की कठपुतली रही काँग्रेस पार्टी को ‘जनता का आंदोलन’ बनाने का भरपूर प्रयास किया. तिलक स्वयं भी सामान्य जनता के नेता कहे जाने लगे. परन्तु फिर भी उस समय तक काँग्रेस के दूसरे नेता उच्चवर्णीय तथा उच्चवर्गीय लोगों की गिनती में आते रहे. इन काँग्रेसी नेताओं को सर्वसामान्य जनता के बीच मिलजुलकर काम करने की ना तो इच्छा थी और न ही जानकारी.

यह परंपरा गांधीजी ने खंडित कर दी. उन्होंने काँग्रेस पार्टी में उथल-पुथल मचाकर रख दी. १९२१ आते-आते, काँग्रेस के सभी सूत्र उनके हाथों में आ गए. इससे पहले पाँच-छः वर्ष गांधीजी ने भारतीय आंदोलन का गणित समझने में व्यतीत किए.

गांधीजी के राजनीति में आगमन से पहले काँग्रेस द्वारा कोई बड़ा आंदोलन किया हो ऐसा इतिहास में दिखाई नहीं देता. गांधी से पहले वाले कालखंड में हुआ सबसे बड़ा आंदोलन था ‘बंग-भंग आंदोलन’. परन्तु वास्तव में यह आंदोलन काँग्रेस के नेतृत्व में नहीं हुआ था. १९०५ से १९११ के इन छः वर्षों में चले इस आंदोलन में काँग्रेस का एक राजनैतिक संगठन अथवा पार्टी के रूप में कोई योगदान नहीं था. इस दौरान कुछ समय के लिए तिलक मंडाले (ब्रम्ह्देश – बर्मा) के जेल में बन्द थे. काँग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने इस आंदोलन को सक्रिय समर्थन दिया था, परन्तु वह केवल व्यक्तिगत स्तर पर ही था. विदेशी वस्त्रों की होली जलाने का आंदोलन भी काँग्रेस का आंदोलन कभी नहीं था. १९१५ में जब लोकमान्य तिलक और एनी बेसेन्ट ने ‘होमरूल आंदोलन’ चलाया, तब वह तेजी से आग की तरह फैला. परन्तु इतना होने पर भी वह आंदोलन सामान्य जनता के दिलों का विशाल आंदोलन नहीं बन सका.

१९१५ में जब गांधी भारत पहुँचे, तब उनके समक्ष ऐसा राजनैतिक दृश्य था. एका पक्का था, जब तक काँग्रेस का नेतृत्व हाथों में नही आएगा, तब तक भारत में कुछ भी करना संभव नही हैं, ऐसा वे समझ चुके थे. गांधी की राजनैतिक संपत्ति के रूप में, उनका दक्षिण अफ्रीका में एकमात्र आंदोलन ही था. जिसमें उन्हें आंशिक विजय प्राप्त हुई थी, परन्तु वह बस उतने तक ही सीमित था. जबकि भारत में राजनीति करने वाले काँग्रेस के राजनेता ‘टाईमपास राजनीतिज्ञ’ के रूप में काँग्रेस में रूचि दिखा रहे थे.

इसलिए ऐसे माहौल में गांधीजी को पहले स्वयं को सिद्ध करना आवश्यक था. गांधी ने वही किया. बिहार के चम्पारण में नील की खेती करने वाले अनेक किसान थे, जिनकी परिस्थिति बहुत ही बुरी थी. समाचारपत्रों में उनके बारे में पढ़कर एवं राजकुमार शुक्ल के निमंत्रण पर गांधी ने चम्पारण जाने का निर्णय लिया. उन्होंने सोचा था कि वहां पर वे ३-४ दिन रहेंगे और परिस्थिति का आकलन करके वापस आ जाएंगे.

परन्तु गांधी वहां गए और वहां की मिट्टी और मुद्दों से एकाकार हो गए. तीन-चार दिनों में वापस आने का विचार करते-करते उन्हें वहां तीन-चार महीने हो गए. चंपारण में उन्होंने भारत की भूमि पर पहली बा,र अंग्रेजों और जमींदारों के खिलाफ अपना ‘सत्याग्रह’ नामक शस्त्र निकाला. उनका यह आंदोलन किसके विरुद्ध था? राजेन्द्र प्रसाद, ब्रजकिशोर प्रसाद, अनुग्रह नारायण सिन्हा जैसे भूमिहार लोगों के विरुद्ध ही. परन्तु यह लोग जल्दी ही गांधी जी के अनुयायी बन  गए. गांधी जी का एक विलक्षण रूप काँग्रेस कार्यकर्ताओं ने देखा, और चम्पारण के उस सत्याग्रह से गांधी का नाम चल निकला.

चम्पारण के बाद गुजरात के खेडा में संघर्ष और इसके बाद अहमदाबाद के कारखानों में मजदूरों की हड़ताल जैसे काम गांधी ने अपने हाथ में लिए. काँग्रेस की मदद अथवा सहभागिता के बिना किए गए इन तीन आन्दोलनों से गांधी नामक नेतृत्व का चमकदार स्वरूप निखर गया. वल्लभभाई पटेल, नरहरी पारीख, उत्तम सोमाणी, महादेवभाई देसाई, इंदुलाल याज्ञिक जैसे अनेक अनुयायी उन्हें गुजरात से मिल गए. तिलक और एनी बेसेन्ट द्वारा खड़े किए गए ‘होमरूल आंदोलन’ के सभी कार्यकर्ता गांधी के असीम भक्त बन गए. और यह इतना बढ़ा कि आगे चलकर १९२० में गांधी जी को भारतीय होमरूल लीग का अध्यक्ष बना दिया गया. आगे गांधी जी की सलाह पर ही होमरूल लीग का काँग्रेस में विलय कर दिया गया.

इन तीनों आन्दोलनों में गांधी जी ने अपना मैनेजमेंट कौशल दिखाया और उपयोग किया. दक्षिण अफ्रीका में किए गए आंदोलन का अनुभव उनके साथ था. इसलिए इन तीनों आन्दोलनों को उन्होंने  व्यवस्थित एवं सुसूत्र पद्धति से चलाया और परिणामस्वरूप उनकी राजनैतिक झोली में बहुत कुछ आ गया.

गांधी की राजनैतिक समझ बहुत ही अचूक थी. उन्हें पक्का विश्वास था कि काँग्रेस को उनकी तरफ ध्यान देना ही पड़ेगा, और वैसा हुआ भी. १९२१ में काँग्रेस के सभी सूत्र गांधी के नियंत्रण में आ गए और अपेंडिक्स के ऑपरेशन की वजह से मात्र दो वर्ष में ही जेल से छूटकर  बाहर आने के पश्चात, १९२४ में काँग्रेस के बेलगांव अधिवेशन में वे अध्यक्ष के रूप में विराजित हो गए.

और फिर इसके बाद जो सारा इतिहास है वह गांधी जी द्वारा अपने साथ खींचकर ले जाई गई काँग्रेस का इतिहास है. १९२४ के बाद भले ही वे काँग्रेस के पदाधिकारी नहीं थे, परन्तु फिर भी सर्वेसर्वा थे. काँग्रेस उनके मतानुसार ही चलती थी.

यही गांधी जी की विशिष्टता थी. अगले पूरे तेईस वर्ष उन्होंने अपनी जिद और आग्रहों से कई निर्णय लिए. दूसरी भाषा में कहें तो गांधी जी ने अपनी एकाधिकारवादी मनोवृत्ति काँग्रेस पर अर्थात एक तरह से सम्पूर्ण देश पर थोपे रखी.

वर्ष १९३८ में काँग्रेस के हरिपुरा अधिवेशन में सुभाषचन्द्र बोस अध्यक्ष के रूप में चुनकर आए. यह चुनाव सर्वानुमति से किया गया था और ज़ाहिर है कि गांधी का भी इसे समर्थन था. परन्तु सुभाष बाबू की कार्यपद्धति स्वतन्त्र निर्णय लेने वाले व्यक्ति की थी, इसलिए उन्होंने अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए. यहां तक कि डॉक्टर कोटनीस के नेतृत्व में चिकित्सकों की एक टीम को चीन भेजने का निर्णय भी उनकी अध्यक्षता में लिया गया. गांधी असहज महसूस करने लगे, क्योंकि उन्हें तो सुभाष बाबू से पहले वाले काँग्रेस अध्यक्षों की आदत थी, जो प्रत्येक निर्णय गांधी से पूछकर किया करते थे. १९३६ और १९३७ में जवाहरलाल नेहरू अध्यक्ष थे. वे अपने सभी निर्णय गांधीजी से पूछकर किया करते थे. इसलिए जब सुभाष बाबू ने १९३९ के त्रिपुरी (जबलपुर) के काँग्रेस अधिवेशन में पुनः काँग्रेस अध्यक्ष चुनाव लड़ने की घोषणा की, तब गांधी ने उनका विरोध किया. उन्होंने अध्यक्ष पद हेतु पहले नेहरू का नाम आगे किया. परन्तु नेहरू उस समय, हाल ही में अपनी लंबी यूरोप की छुट्टियाँ बिताकर भारत लौटे थे. इसलिए उन्होंने इनकार कर दिया. इसके बाद मौलाना आज़ाद ने भी अध्यक्ष बनने से मना कर दिया. तब गांधी ने डॉक्टर पट्टाभि सीतारमैया नामक आंध्रप्रदेश के नेता के नाम की घोषणा कर दी. गांधी ने सभी काँग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि नाम भले ही पट्टाभि सीतारमैया का है, परन्तु अपना वोट यही समझकर दें कि मैं ही चुनाव लड़ रहा हूँ.

गांधी के दुर्भाग्य से डॉक्टर पट्टाभि सीतारमैया २०३ वोटों से चुनाव हार गए और सुभाषचंद्र बोस त्रिपुरी काँग्रेस अधिवेशन के अध्यक्ष के रूप में चुन लिए गए. हालाँकि काँग्रेस वर्किंग कमेटी में गांधी के अनुयायियों का ही बहुमत था, इसलिए तमाम अडंगों के बीच सुभाष बाबू कोई भी काम ठीक से नहीं कर सके, और उन्होंने केवल दो माह बाद ही अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दे दिया. उनके स्थान पर डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद को नामांकित किया गया, जो कि गांधी के परम भक्त ही थे…!

यह तो काफी बाद की बात है. परन्तु इससे पहले भी चाहे आश्रम के दैनिक कामकाज हों, अथवा किसी भी आंदोलन की रूपरेखा हो… हर बार, हर स्थान पर गांधी जी ने उनके अंतर्मन में आए हुए सन्देश को ही प्रमाण माना और वैसे ही मनमाने निर्णय लेते रहे.

मराठी में एक शब्द है, ‘व्यामिश्र’… गांधी जी के पूर्ण व्यक्तित्व को सटीक उकेरने वाला यह शब्द है. थोड़ा सा उलझा हुआ, थोड़ा सा कठिन और काफी अप्रत्याशित किस्म के व्यक्तित्व को ‘व्यामिश्र’ कहा जाता है.

गांधी ने अपने अनेक अनुयायी तैयार किए. अनेक लोग तो गांधी से प्रथम भेंट में ही उनके भक्त बन गए. उनमें से कुछ लोग आजीवन उनके प्रति निष्ठावान बने रहे. महादेव भाई देसाई जैसे लोगों ने तो एक तरह से स्वयं को गांधीजी के चरणों में ही अर्पित कर दिया था. चाहे मीराबेन हों, अथवा मगनलाल गांधी, इन सभी लोगों की गांधी जी के प्रति अपार निष्ठा थी.

अपने अनुयायियों / अपने भक्तों पर गांधी ने सदैव ही पुत्रवत प्रेम नही किया. ऐसा कभी भी नहीं हुआ कि उन्होंने अपने इन अनुयायियों की अनुचित इच्छाएँ पूरी की हों, बल्कि अनेक प्रसंगों पर तो गांधी ने इनके साथ दूसरों के मुकाबले अधिक कठोरता का व्यवहार किया. महादेव भाई को फ्रेंच भाषा सीखने की इच्छा थी. आश्रम में ही रहने वाली मीराबेन से उन्होंने फ्रेंच सीखने की शुरुआत भी की थी. परन्तु गांधी ने उनके इस निर्णय को उलट दिया. महादेव भाई का फ्रेंच भाषा सीखना एक फालतू काम है, ऐसा स्वयं गांधी ने कहा. परन्तु ऐसी अनेक बातों के बावजूद महादेव भाई की गांधी के प्रति भक्ति एवं निष्ठा में कभी भी रत्ती भर का फर्क नहीं आया.

ऐसा क्यों होता था?? संभवतः ऐसा गांधी जी के सत्य व्यवहार के कारण होता होगा. उनके बोलने में, उनके व्यवहार में सदैव प्रामाणिकता झलकती थी. वे जो कहते थे, वही करते भी थे. संडास साफ़ करने से लेकर सब कुछ. और उनका यह रूप अन्य नेताओं के मुकाबले विलोभनीय था. तत्कालीन काँग्रेस नेताओं को तो यह सब कुछ एक चमत्कार जैसा ही लगता था. सादे स्वरूप में, सादगी से रहने वाला, सादा जीवन व्यतीत करने वाला कोई नेता पहली बार भारतीय मिट्टी से निर्मित हो रहा था. यही सादगी भरा जीवन गांधी जी का भारतीय लोगों से असली राजनैतिक ‘कनैक्ट’ था.

गांधी जी के सादे जीवन के बारे में, रेल में तीसरी श्रेणी के डिब्बे में उनकी यात्रा के बारे में, उनके कुल रहन-सहन के बारे में भरपूर आलोचना भी हुईं. तीसरी श्रेणी के रेलवे डिब्बे में उनके द्वारा की गई यात्राएँ, प्रथम श्रेणी से भी अधिक महंगी लगती थीं. परन्तु सादे जीवन का यह दिखावा नाही था. न ही गांधीजी की ‘रणनीति’ कभी ऐसी रही. ऐसा सादा जीवन उनका ‘कनविक्शन’ था. इसीलिए आम जनता के सामने सादा जीवन व्यतीत करना और परदे के पीछे ऐशोआराम के साथ रहना… इस प्रकार का दोहरा और दिखावे का व्यवहार गांधी ने कभी भी नहीं किया. भारत के सामान्य लोग गांधी के साथ जिस प्रकार निरंतर जुड़ रहे थे, उन्हें देवता मानने लगे थे, उनकी पूजा करने लगे थे, उसके पीछे यही कारण मुख्य थे – अर्थात उनकी सादगी, सत्य के प्रति उनकी अविचल निष्ठा, आन्दोलनों की रचना में सामान्य व्यक्ति की सहभागिता और निर्भयतापूर्वक व्यवहार.

गांधी का प्रत्येक आंदोलन, सामान्य व्यक्ति का आंदोलन था. बिना किसी तड़क-भड़क अथवा बिना किसी दिखावे के उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि एक सामान्य भारतीय को किसी आंदोलन से कैसे जोड़ा जा सकता है. फिर चाहे वह नमक सत्याग्रह हो, सविनय अवज्ञा आंदोलन हो, अथवा भारत छोड़ो आंदोलन हो. उन्होंने आंदोलन का स्वरूप ऐसा रखा कि सामान्य व्यक्ति भी उसे कर सके. अर्थात उपवास करना, सत्याग्रह करना, सूत कताई करना, पैदल मार्च करना… इसीलिए ये सभी आंदोलन देखते-देखते सर्वसामान्य जनता के आंदोलन बन गए और इन्हें जनता का जबरदस्त सहयोग मिला.

काँग्रेस के इतिहास में पहली बार, आन्दोलनों अथवा राजनैतिक मुहिमों का अच्छे से प्रबंधन एवं व्यवस्थापन किए जाने के बावजूद गांधी जी द्वारा किए गए कुछ आंदोलन एकदम फेल हो गए थे. जैसे कि एकदम शुरुआती दौर का खिलाफत आंदोलन हो, अथवा चौरीचौरा का आंदोलन हो, या १९४२ का भारत छोड़ो आंदोलन हो. अनेक बार इन आंदोलनों का नियंत्रण उनके हाथों से निकल गया था. परन्तु उन्होंने तत्काल स्थिति पर काबू पाने के लिए आंदोलन को स्थगित करके अपना नियंत्रण कायम रखने का प्रयास भी किया.

‘निर्भय स्वभाव’, गांधी की एक बड़ी विशिष्टता थी. उनका निर्भय मन अनेकानेक बार प्रकट हुआ है. फिर चाहे वह शौचालय साफ़ करने के लिए लगने वाली हिम्मत हो, अथवा अंग्रेज सिपाहियों की लाठी के सामने धैर्यपूर्वक खड़े रहने का साहस हो. गांधी स्वभावतः जिद्दी थे, लगभग दुराग्रही भी थे, कुछ-कुछ अभिमानी भी कहे जा सकते हैं. परन्तु कोई भी व्यक्ति उन्हें डरपोक अथवा घबरा जाने वाला नेता नहीं कह सकता.

कलकत्ते में चल रहे भीषण हिन्दू-मुस्लिम दंगों को शांत करने के लिए गांधी ९ अगस्त १९४७ को वहां पहुँचे. इससे एक वर्ष पहले ही बंगाल के प्रधानमंत्री शहीद सुहरावर्दी ने ‘डायरेक्ट एक्शन डे’ के नाम से कलकत्ता में हजारों हिंदुओं का रक्त बहाया था. इसलिए स्वाभाविक रूप से कलकता में सुहरावर्दी के विरोध में हिन्दू क्रोध से उबल रहे थे. एक दिन पहले, अर्थात ८ अगस्त १९४७ को कलकत्ता में हिंदुओं की दुकानों पर हमला करने आई मुस्लिमों की भीड़ से मुकाबला करते समय वहां के डिप्टी पुलिस कमिश्नर एच. एस. घोष और एफ. एम. जर्मन नामक वरिष्ठ अधिकारी गंभीर रूप से घायल हुए थे. वातावरण बेहद तनावपूर्ण था.

परन्तु एक कुशल राजनीतिज्ञ की तरह कलकत्ता पहुँचते ही उन्होने सुहरावर्दी के साथ पन्द्रह अगस्त तक एक ही मकान में, एक ही छत के नीचे रहने का प्रस्ताव रख दिया. इमारत का चयन भी कौन सा किया?? – मुस्लिम बहुल बस्ती की ‘हैदरी मंज़िल’.

सुहरावर्दी के लिए तो यह एक आश्चर्यजनक धक्का ही था. अपनी ही बस्ती में, अपने साथ दिन-रात एकत्र रहने का ऐसा कोई प्रस्ताव यह आदमी अपने सामने रखेगा, ऐसा तो उसने कभी सोचा ही नहीं था. हैरानी से भरा सुहरावर्दी गांधी के स्वागत हेतु तैयार हुआ.

उस बेहद गंदे, अस्वच्छ स्थान पर रात बिताना सुहरावर्दी के लिए बहुत कठिन साबित हो रहा था. इसलिए पहली रात को वह हैदरी मंज़िल में सोने के लिए आया ही नहीं. परन्तु दूसरे दिन मजबूरी में उसे गांधी के साथ रहने आना ही पड़ा. इस कारण एक बात हुई, कि जादू की छड़ी घुमाए जाने की तरह कलकत्ता में हिन्दू-मुस्लिम दंगे अचानक थम गए. पूरे भारत में, विभाजित हो चुके पंजाब सहित अन्य प्रान्तों के मुकाबले स्वतंत्रता दिवस के दिन कलकत्ता से अधिक शांत शहर दूसरा कोई नहीं था.

गांधी का निर्भय स्वभाव हमें कदम-कदम पर दिखाई देता है. लन्दन की गोलमेज परिषद् हो अथवा दिल्ली के वायसरॉय हाउस में लॉर्ड माउंटबेटन के साथ बातचीत करते समय हो, गांधी कभी भी किसी के सामने दबकर अथवा घबराहट में नहीं दिखाई देते थे. उन्होंने बड़े से बड़े और छोटे से छोटे सभी लोगों के साथ बराबरी का व्यवहार रखा.

इसीलिए आपातकाल के समय, जब देश में लोकतंत्र बचाओ का आंदोलन चल रहा था, तब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं जनसंघर्ष समिति ने २ अक्टूबर १९७५ से एक बड़ी मुहिम चलाई, जिसे नाम दिया गया ‘निर्भय बनो’. एक मध्यम आकार का पोस्टर, जिस पर तेज गति से चलते हुए दांडी यात्रा की तस्वीर एवं बड़े-मोटे अक्षरों में एक ही वाक्य लिखा था – ‘निर्भय बनो’.

परन्तु इतना सब कुछ अच्छा होने के बावजूद गांधी जी के व्यवहार एवं निर्णयों में विसंगति दिखाई देती है. गांधी ने महिलाओं के बारे में अनेक स्थानों पर बहुत ही आदर युक्त उल्लेख किया है. महिलाओं की भूमिका के बारे में अच्छा लिखा हुआ है, महिलाओं को बराबरी का अधिकार मिलना चाहिए, यह भी उनका आग्रह हुआ करता था… परन्तु वास्तव में अपनी पत्नी कस्तूरबा के साथ गांधी जी का व्यवहार कैसा था?

८ अगस्त १९४२ की रात को, अर्थात ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ की पूर्व संध्या पर गांधी एवं कस्तूरबा को गिरफ्तार करके अंग्रेजों ने पुणे के ‘आगा खान पैलेस’ में रखा. यहां पर लगभग डेढ़ वर्ष बाद कस्तूरबा को गंभीर ब्रोंकाइटिस का दौरा पड़ा और यह बीमारी निमोनिया तक पहुँच गई. हालाँकि गांधी कस्तूरबा की सेवा कर रहे थे, परन्तु गांधी का विश्वास प्राकृतिक चिकित्सा पर था, इसलिए उन्होंने कस्तूरबा पर ‘जल चिकित्सा’ जैसे प्रयोग जारी रखे. प्राकृतिक चिकित्सा से कस्तूरबा को कोई लाभ नहीं हो रहा था. ब्रिटिश डॉक्टरों ने उन्हें सलाह दी कि कस्तूरबा को उन दिनों नई-नई आई पेनिसिलीन नामक एंटीबायोटिक दवा दी जाए. उनके बड़े पुत्र देवीदास ने तो यह जिद पकड़ ली कि कस्तूरबा को पेनिसिलीन दी जाए. परन्तु गांधी अपनी मान्यताओं से एक इंच भी नहीं हटे. उन्होंने प्राकृतिक चिकित्सा ही जारी रखी, और अंततः उस बीमारी का तनाव सहन नहीं कर पाने के कारण कस्तूरबा की हृदयाघात से मृत्यु हो गई.

कस्तूरबा के निधन डेढ़ माह बाद ही गांधी जी को मलेरिया हो गया. उन्होंने कुछ दिन तो अपनी प्राकृतिक चिकित्सा के हिसाब से उपचार किया, परन्तु जब उनका मलेरिया बहुत बढ़ गया, तब डॉक्टरों की सलाह पर उन्होंने क्विनाइन की गोली खाकर अपना बुखार कम किया और इस प्रकार गांधी ठीक हुए.

गांधी की जिद के कारण ही उन्होंने अपने बड़े बेटे देवीदास को शालेय शिक्षा ग्रहण नहीं करने दी. देवीदास की उन्होंने एक भी इच्छा पूरी नहीं की, और इस प्रकार अंततः देवीदास, गांधी के नियंत्रण से बाहर चला गया. ‘व्यामिश्र’ व्यक्तित्त्व के ऐसे अनेक ऊँचे-नीचे, फूल-काँटों से भरे कई अटपटे व्यवहार हमें गांधी की जीवनी में दिखाई देते हैं.

जीवन के अंतिम वर्षों में, विशेषकर मृत्यु से पहले अंतिम वर्ष में, गांधी का व्यवहार लोगों को परेशानी और दुविधा में डालने वाला रहा. मूलतः गांधी एक चतुर राजनीतिज्ञ थे. अंग्रेजों के साथ संघर्ष में अथवा अपने शुरुआती आन्दोलनों की दिशा में उनकी यह चतुरता स्पष्ट दिखाई भी देती है.

परन्तु यही गांधी, जिन्ना और मुस्लिम लीग के नेताओं पर, आँख बन्द करके भरोसा करते हैं, तब मन में यही सवाल उठता है कि ‘क्या यह वही पुराने जोरदार आन्दोलनों वाले, अंग्रेज़ सरकार को झुकाने वाले गांधी हैं?’ पश्चिम पंजाब के ‘वाह’ शरणार्थी शिविर में काँग्रेस कार्यकर्ताओं से बातचीत करते समय गांधी लगातार यही कहते रहे कि, “….आप लोगों को पन्द्रह अगस्त के बाद जिस प्रकार के हिन्दू-मुस्लिम दंगों का डर सता रहा है, वैसा मुझे कुछ भी प्रतीत नहीं होता. मुसलमानों को पाकिस्तान चाहिए था, वह उन्हें मिल चुका है. अब मुसलमान कुछ भी हिंसक कार्य करेंगे, ऐसा मुझे नहीं लगता. जिन्ना साहब और मुस्लिम लीग के नेताओं ने भी मुझे शान्ति और सदभाव का आश्वासन दिया है. उन्होंने मुझे आश्वस्त किया है कि पाकिस्तान बनने के बाद हिन्दू और सिख एकदम सुरक्षित रहेंगे. इसलिए आप इन मुस्लिम नेताओं के आश्वासनों का आदर करें. पश्चिमी पंजाब का यह शरणार्थी शिविर पूर्वी पंजाब ले जाने का कोई कारण मुझे दिखाई नहीं देता, आप अपने मन का भय निकाल दें…”

और वास्तव में हुआ क्या?? हिंदुओं एवं सिखों का जबरदस्त कत्लेआम हुआ. विशेषकर १५ अगस्त के बाद नए बने पाकिस्तान से हिंदुओं एवं सिखों को मार-मारकर भगाने के लिए स्वयं मुस्लिम लीग ने खुल्लमखुल्ला बड़े पैमाने पर दंगों में भाग लिया, बड़ी संख्या में हिन्दू और सिखों को या तो समाप्त कर दिया गया अथवा बर्बाद करके भारत की तरफ भगा दिया गया.

लाहौर के एक सिख निर्वासित बंधु के कटु प्रश्नों का उत्तर देते समय ६ अगस्त १९४७ को गांधी कहते हैं कि, “… मुझे यह बात बहुत खराब लग रही है कि पश्चिम पंजाब से सभी गैर-मुस्लिम पलायन कर रहे हैं. कल ‘वाह’ के शरणार्थी शिविर में भी मैंने यही सुना, और आज यहां लाहौर के शिविर में भी यही देख रहा हूँ. ऐसा व्यवहार नहीं होना चाहिए. यदि आप लोगों को ऐसा लगता है कि आपकी मृत्यु लाहौर में ही होगी, अथवा आप मरने वाले हैं, तो इससे दूर नहीं भागिए. बल्कि यदि लाहौर मर रहा है, तो आप भी उसके साथ निर्भयतापूर्वक मृत्यु का सामना कीजिए. जब आप किसी से भयग्रस्त होते हैं, तब प्रत्यक्षतः आप मरने से पहले ही मर जाते हैं. यह उचित नहीं है. यदि पंजाब से ऐसी ख़बरें आती हैं कि पंजाबियों ने बिना किसी घबराहट के धैर्यपूर्वक मृत्यु का सामना किया, तो मुझे बिल्कुल भी बुरा नहीं लगेगा…”.

(I must say that this is not as it should be. If you think Lahore is dead or is dying, do not run away from it, but die with what you think is a dying city.” – Times of India, Bombay. 8th August 1947)

गांधी को सदैव दिल से यही लगता रहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद यदि वे पाकिस्तान जाकर रहने लगें, तो वे वहां के मुसलमानों का ह्रदय परिवर्तन करने में सफल होंगे और पाकिस्तान में हिंदुओं और सिखों पर जो बड़े पैमाने पर हमले और अत्याचार हो रहे हैं वह रोकने में सफलता मिल जाएगी. उन्होंने अनेक बार अपना यह विचार सार्वजनिक रूप से बयान भी किया. परन्तु गांधी जी का दुर्भाग्य देखिये कि नवनिर्मित पाकिस्तान में वहां के बड़े नेता तो छोड़िये, किसी छुटभैये नेता ने एक बार भी गांधी जी से पाकिस्तान पधारने का आग्रह भी नहीं किया.

यह सारी घटनाएँ इंसानी समझ से बाहर की और बेहद आश्चर्यजनक लगती हैं. स्वयं को ‘बनिया’ कहने वाले गांधी, जिन्ना और मुस्लिम लीग की राजनीति के सामने इतने भोले और नादान कैसे सिद्ध हुए??

भारत के खंडित होने के बाद तो गांधी पूर्णरूप से अप्रासंगिक ही हो चुके थे. नए भारत के निर्माण संबंधी एक भी महत्वपूर्ण निर्णय में गांधी से सलाह-मशविरा किया गया हो, ऐसा नहीं दिखाई देता. वास्तव में मूलतः नेहरू की नीतियों में “व्यवस्था विरोधी’ गांधी कहीं भी फिट नहीं बैठते थे. इसीलिए स्वतंत्रता के पश्चात काँग्रेस ने गांधी के सभी मूलभूत तत्वों, अर्थात सादगी, सच्चाई, स्वदेशी भाषा, स्वदेशी वस्तुओं, भारतीय परम्पराओं इत्यादि से एकदम दूरी बना ली. काँग्रेस ने गांधी का सब कुछ त्याग दिया. लेकिन राजनीति की खातिर गांधी का एकमात्र सिद्धांत ‘मुस्लिम तुष्टीकरण’ को काँग्रेस ने थामे रखा.

वास्तव में देखा जाए, तो गांधी  सच्चे और कट्टर सनातनी थे. वे हिन्दू धर्म का पालन करने वाले व्यक्ति थे. इस बारे में वे आग्रही भी थे. परन्तु भारत के आधुनिक इतिहास में गांधी के बारे में जो चित्र उभरता है वह यह कि गांधी मुसलमानों के नेता और पाकिस्तान का निर्माण करने वाले प्रमुख घटक थे. आज विश्व भर में भारत की पहचान ‘गांधी का देश’ के रूप में होती है. गांधी जी के जीवन दर्शन के सभी तत्त्व, उनकी श्रद्धा एवं गांधी जी के जीवन मूल्यों को विश्व के सामने आना आवश्यक है, क्योंकि ऐसा होने पर ही ‘वास्तविक गांधी’ दुनिया के सामने आएंगे.


Share
test

Filed Under: Governance & Politics, Stories & Articles

Primary Sidebar

News

Cleanliness campaign by judges & lawyers

February 7, 2023 By News Bureau

Of self-styled pastors & false promises

February 7, 2023 By News Bureau

ਆਮ ਆਦਮੀ ਕਲੀਨਿਕਾਂ ’ਚ ਮਾੜੇ ਪ੍ਰਬੰਧਾਂ ਖ਼ਿਲਾਫ਼ ਰੋਸ

February 7, 2023 By News Bureau

ਅਧਿਆਪਕਾਂ ਦੀ ਤਨਖ਼ਾਹ ਦਾ ਮਾਮਲਾ ਭਖਿਆ

February 7, 2023 By News Bureau

ਸ਼੍ਰੋਮਣੀ ਕਮੇਟੀ ਨੂੰ ਛੱਡਣਾ ਪਵੇਗਾ ਹਰਿਆਣਾ ਦੇ ਗੁਰਦੁਆਰਿਆਂ ਦਾ ਪ੍ਰਬੰਧ

February 7, 2023 By News Bureau

Areas of Study

  • Governance & Politics
  • International Perspectives
  • National Perspectives
  • Social & Cultural Studies
  • Religious Studies

Featured Article

The actual message and etymology of Sri Guru Granth Sahib needs to be preserved

January 31, 2023 By Guest Author

Dr. Rajinder Pal Singh Sri Guru Granth Sahib, the eternal living Guru continues to inspire mankind and provide guidance for God realisation and truthful living. It contains the teachings of the Sikh Gurus as well as of Hindu and Muslim saints. Eternal wisdom flows from its teachings which are recited and sung with intense devotion […]

Academics

‘सिंघसूरमा लेखमाला’ धर्मरक्षक वीरव्रति खालसा पंथ – भाग-10 – भाग-11

सिंघसूरमा लेखमाला धर्मरक्षक वीरव्रति खालसा पंथ – भाग-10 विजयी सैन्य शक्ति के प्रतीक ‘पांच प्यारे’ और पांच ‘ककार’ नरेंद्र सहगल श्रीगुरु गोविंदसिंह द्वारा स्थापित ‘खालसा पंथ’ किसी एक प्रांत, जाति या भाषा का दल अथवा पंथ नहीं था। यह तो संपूर्ण भारत एवं भारतीयता के सुरक्षा कवच के रूप में तैयार की गई खालसा फौज […]

‘सिंघसूरमा लेखमाला’ धर्मरक्षक वीरव्रति खालसा पंथ – भाग-8 – भाग-9

सिंघसूरमा लेखमाला धर्मरक्षक वीरव्रति खालसा पंथ – भाग-8 अमृत शक्ति-पुत्रों का वीरव्रति सैन्य संगठन नरेंद्र सहगल संपूर्ण भारत को ‘दारुल इस्लाम’ इस्लामिक मुल्क बनाने के उद्देश्य से मुगल शासकों द्वारा किए गए और किए जा रहे घोर अत्याचारों को देखकर दशम् गुरु श्रीगुरु गोविंदसिंह ने सोए हुए हिंदू समाज में क्षात्रधर्म का जाग्रण करके एक […]

‘सिंघसूरमा लेखमाला’ धर्मरक्षक वीरव्रति खालसा पंथ – भाग-6 – भाग-7

सिंघसूरमा लेखमाला धर्मरक्षक वीरव्रति खालसा पंथ – भाग-6 श्रीगुरु गोबिन्दसिंह का जीवनोद्देश्य धर्म की स्थापना, अधर्म का नाश नरेंद्र सहगल ‘हिन्द दी चादर’ अर्थात भारतवर्ष का सुरक्षा कवच सिख साम्प्रदाय के नवम् गुरु श्रीगुरु तेगबहादुर ने हिन्दुत्व अर्थात भारतीय जीवन पद्यति, सांस्कृतिक धरोहर एवं स्वधर्म की रक्षा के लिए अपना बलिदान देकर मुगलिया दहशतगर्दी को […]

Twitter Feed

The Punjab Pulse Follow

The Punjab Pulse is an independent, non-partisan think tank engaged in research and in-depth study of all aspects the impact the state of Punjab and Punjabis

ThePunjabPulse
Retweet on Twitter The Punjab Pulse Retweeted
mediaharshvt हर्ष वर्धन त्रिपाठी 🇮🇳Harsh Vardhan Tripathi @mediaharshvt ·
3h

तलवार की मर्यादा भंग कर दी। ऐसे लोगों को तलवार रखने की इजाजत नहीं मिलनी चाहिए। शर्मनाक https://twitter.com/shobhnayadava/status/1622870312881905664

Shobhna Yadav @ShobhnaYadava

पंजाब के गुरदासपुर में स्कूल बस के नीचे आने से कुत्ते की मौत हो गई तो कुत्ते का मालिक तलवार और लाठियाँ लेकर स्कूल बस को रोके खड़ा है। मासूम बच्चे बस में रोते दिखाई दे रहे हैं। क़ानून का डर पंजाब में शायद बस नाम मात्र ही शेष है।

Reply on Twitter 1622872007921770496 Retweet on Twitter 1622872007921770496 84 Like on Twitter 1622872007921770496 277 Twitter 1622872007921770496
Retweet on Twitter The Punjab Pulse Retweeted
realarnab_ अर्नब गोस्वामी (Parody) @realarnab_ ·
20h

अडानी को भला बुरा कहने से रविश जैसे लोगो की दुकानें चलती है ।


https://twitter.com/i/spaces/1mnGeRjRwVvJX

Reply on Twitter 1622614980880375808 Retweet on Twitter 1622614980880375808 125 Like on Twitter 1622614980880375808 520 Twitter 1622614980880375808
Retweet on Twitter The Punjab Pulse Retweeted
iampolsol PoliticsSolitics @iampolsol ·
4h

पाकिस्तानियों ने भी मोदी का लोहा माना 👏🇮🇳

Reply on Twitter 1622853785617051648 Retweet on Twitter 1622853785617051648 9 Like on Twitter 1622853785617051648 34 Twitter 1622853785617051648
Load More

EMAIL NEWSLETTER

Signup to receive regular updates and to hear what's going on with us.

  • Email
  • Facebook
  • Phone
  • Twitter
  • YouTube

TAGS

Academics Activities Agriculture Areas of Study Books & Publications Communism Conferences & Seminars Discussions Governance & Politics Icons of Punjab International Perspectives National Perspectives News Religious Studies Resources Social & Cultural Studies Stories & Articles Uncategorized Videos

Footer

About Us

The Punjab Pulse is an independent, non-partisan think tank engaged in research and in-depth study of all aspects the impact the state of Punjab and Punjabis at large. It strives to provide a platform for a wide ranging dialogue that promotes the interest of the state and its peoples.

Read more

Follow Us

  • Email
  • Facebook
  • Phone
  • Twitter
  • YouTube

Copyright © 2023 · The Punjab Pulse

Developed by Web Apps Interactive