सुरेन्द्र जलंधरा
पंजाब का किसान व किसानी स्वस्थ व खुशहाल है या बीमार व लाचार यह तो बताना ही होगा कृषि अध्यादेश का विरोध करने वाली पंजाब सरकार व अकालीदल बादल को ।
बताने के साथ साथ आम किसान व जनता कुछ प्रश्नों के जवाब भी चाहेगी ।
अगर किसान व किसानी स्वस्थ व खुशहाल है तो हर वर्ष सैंकड़ो किसान कर्जे के बोझ के मानसिक दबाव के कारण आत्महत्या क्यों कर रहें है ,,,हर चुनाव में राजनीतिक पार्टियां किसानों से कर्जा मुआफी का झूठा प्रलोभन क्यों देती है और सबसे बड़ी बात आर्थिक तंगहाली से परेशान किसान नशे की तरफ क्यों मुड़ गया है ।
अगर किसान किसानी बीमार व लाचार है तो पंजाब का मुख्यमंत्री आजतक किसान ही रहा है ,,माननीय प्रकाश सिंह बादल साहब पहली बार 1967 में मुख्यमंत्री बने और 55 वर्ष पश्चात 2022 में फिर मुख्यमंत्री बनने के लिए प्रयासरत है यही स्थिति कांग्रेस की है तो फिर किसान और किसानी बीमार क्यों???
इस द्वन्द की स्थिति में केंद्र सरकार ने किसान को नई उम्मीद दी ,आढ़ती व मंडीकरण से किसानों की मुक्ति व कॉन्ट्रेक्ट फार्मिंग का एक क्रांतिकारी उपाय है।
जारी अध्यादेश से किसान को कब कितना लाभ होगा यह बात भविष्य के गर्भ में हो सकती है परन्तु इन अध्यादेश से किसान को कोई नुकसान नहीं यह स्पष्ट है ,यह निश्चित है ।
अबोहर-फाजिल्का क्षेत्र बागवानी क्षेत्र है ।कभी किंन्नो पंजाब का स्थानीय फ्रूट था धीरे धीरे यह देश व विदेशों में अपनी पहचान बना चुका है ,अगर इस क्षेत्र में प्राइवेट कंपनी आएगी तो स्वभाविक है कि वो भूमि उर्वरा शक्ति, मौसम के आधार पर एवम विश्व मे मांग आधार पर किसानों को कृषि की एक नई दिशा भी देगी ।
दूसरी बात पंजाब के अधिकांश किसान की खेती 5 एकड़ से कम है, हर किसान को अपनी भावी उपज की पैदावार व आमदनी का ज्ञान होता है ऐसी स्थिति में अगर कॉन्ट्रेक्ट खेती में किसान को अधिक आमदनी का विश्वास मिलता है तो उसे इस रास्ते पर क्यों नही चलना चाहिए, क्या विरोध करने वाले स्पष्ट करेंगे ।
मैं स्वमं एक सरकारी वकील होने के साथ साथ अबोहर -फाजिल्का क्षेत्र का किसान भी हूँ और मैंने मह्यको व संगरो जैसी मल्टीनेशनल कंपनी से कॉन्ट्रेक्ट सीड फार्मिंग की है ,सामान्य फसल से डेढ़ गुणा आमदन हुई है ,कभी कोई विवाद नहीं हुआ ,हां यह बात जरूर है इसमें आपको क्वालिटी पर ध्यान देना होगा ।
अतः मेरा अनुरोध है कि किसानों को भ्रमित न किया जावे ,नए कानून को समझे उस पर विश्वास करें जिससे की किसानों की खुशहाली का मार्ग खुल सके ।
test