2024 में भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा को पहुंचाया था नुकसान
मोहाली में स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने सिख फॉर जस्टिस के आतंकी रेशम सिंह को गिरफ्तार किया है जो बरनाला का निवासी है। डीजीपी गौरव यादव के अनुसार रेशम सिंह ने जून 2025 में फिल्लौर में डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया था। वह एसएफजे प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू के निर्देश पर काम कर रहा था और खालिस्तान समर्थक गतिविधियों में शामिल था।
19 जून, 2025 – मोहाली : स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) मोहाली ने सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के आतंकी रेशम सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपित बरनाला के हमीदी गांव का निवासी है। डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने कहा कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि जून 2025 के पहले सप्ताह में, आरोपित ने फिल्लौर के नांगल में डॉ.बीआर आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया था।
रेशम सिंह यूएसए स्थित वांछित अपराधी सुरिंदर सिंह ठिकरीवाल और एसएफजे प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू के निर्देशों पर काम कर रहा था। वह खालिस्तान समर्थक गतिविधियों में शामिल था और घटना के बाद से ही फरार चल रहा था।
सूत्रों के अनुसार, इन गैरकानूनी गतिविधियों के लिए विदेशी फंडिंग मिल रही थी। गिरफ्तार आरोपित पहले भी दो यूएपीए मामलों में गिरफ्तार किया जा चुका है। यह मामले हरियाणा के करनाल और पंजाब के संगरूर में दर्ज किए गए थे।
रेशम सिंह यूएसए स्थित वांछित अपराधी सुरिंदर सिंह ठिकरीवाल और एसएफजे प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू के निर्देशों पर काम कर रहा था। वह खालिस्तान समर्थक गतिविधियों में शामिल था और घटना के बाद से ही फरार चल रहा था।
सूत्रों के अनुसार, इन गैरकानूनी गतिविधियों के लिए विदेशी फंडिंग मिल रही थी। गिरफ्तार आरोपित पहले भी दो यूएपीए मामलों में गिरफ्तार किया जा चुका है। यह मामले हरियाणा के करनाल और पंजाब के संगरूर में दर्ज किए गए थे।
आरोपी रेशम सिंह की ओर से किए अहम खुलासे
-23-24 मई 2024 की रात रेशम ने पटियाला-संगरूर हाईवे फ्लाईओवर की साइड वॉल पर SFJ खालिस्तान लिखा।
-23 जनवरी 2025 की रात, रेशम ने नेहरू स्टेडियम, फरीदकोट की दीवार पर खालिस्तान जिंदाबाद – SFJ के नारे लिखे और खालिस्तान का झंडा बनाया। उसने आसपास की दीवारों पर भी कई नारे लिखे।
– 15-16 मई 2025 की रात, रेशम ने जालंधर के आदमपुर स्थित खुर्दपुर रेलवे स्टेशन की दीवार पर खालिस्तान जिंदाबाद-पाकिस्तान जिंदाबाद-ट्रंप जिंदाबाद-SFJ लिखा और पाकिस्तानी फौज का सिख स्वागत करते हैं लिखे बैनर भी लगाए।
-1-2 जून 2025 की रात रेशम ने जालंधर जिले के फिल्लौर में डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर काले स्प्रे से बेअदबी की और SFJ की मुहर लगाकर खालिस्तान का झंडा आसपास लगाया। पास के स्कूल की दीवार पर भी खालिस्तान के नारे लिखे।
8-9 जून 2025 को, रेशम ने SAS नगर में डॉ. आंबेडकर हाउसिंग सोसायटी की दीवारों पर डॉ. आंबेडकर मुर्दाबाद: खालिस्तान जिंदाबाद जैसे नारे लिखे और सिख हिंदू नहीं हैं लिखा झंडा भी फहराया।
सौजन्य : दैनिक जागरण