30 जून, 2025 – इस्लामाबाद: भारतीय एयरफोर्स ने बीते महीने, 6 और 7 मई की रात को ऑरपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। भारत ने पीओके के साथ-साथ बहावलपुर शहर में जैश-ए-मोहम्मद के हेडक्वार्टर को भी तबाह किया था। ऑपरेशन सिंदूर में आतंकी गुट जैश को भारी नुकसान हुआ था लेकिन पाक सरकार और सेना की मदद से वह अपने इस ‘सेंटर’ को खड़ा कर रहा है। ऑपरेशन सिंदूर के कुछ हफ्तों बाद ही बहावलपुर स्थित मदरसा, टेरर ट्रेनिंग सेंटर और आतंकियों के नहाने के लिए कुख्यात रहा स्विमिंग पूल फिर से खुल गया है।
द प्रिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय वायुसेना के हवाई हमले का सामना करने वाले बहावलपुर के सुभान अल्लाह मदरसे के परिसर में स्थित स्विमिंग पूल को खोल दिया है। मदरसे में भी नियमित गतिविधियां फिर से शुरू हो गई हैं। मदरसे में बना ये स्विमिंग पूल काफी बदनाम रहा है। इसमें आसपास के बच्चों को तैराकी सिखाने का दावा किया जाता है लेकिन सच ये है कि जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी इस पूल का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों से पहले करते रहै हैं।
सोशल मीडिया पर किया ऐलान
जैश-ए-मोहम्मद ने सोशल मीडिया पर कहा है कि बहावलपुर मदरसे के करीब 600 ‘छात्रों’ ने अपनी नियमित गतिविधियां शुरू कर दी हैं। इसमें स्विमिंग पूल का खुलना भी शामिल है। एक भारतीय अधिकारी ने कहा है कि स्विमिंग पूल को खोलना छोटी बात लग सकती है लेकिन यह गर्मियों के मौसम में बहावलपुर के गरीब बच्चों के लिए बड़ा आकर्षण है। इसका इस्तेमाल जैश नए आतंकियों की भर्ती के लिए करता रहा है।
जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के आतंकवादी परिसर के हिस्से के रूप में पूल का इस्तेमाल करते रहे हैं। साल 2019 में पुलवामा हमले को अंजाम देने वाले उमर फारूक, तलहा रशीद अल्वी, इस्माइल अल्वी और रशीद बिल्ला ने कश्मीर जाने से पहले इस पूल में अपनी तस्वीरें खिंचवाईं थीं। इस पूल के खोले जाने से साफ है कि जैश ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं।
पहलगाम के बाद भारत ने किए थे हमले
इस साल 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के पंजाब और कश्मीर में कई आतंकी ठिकानों को तबाह किया था। बहावलपुर में जैश के हेडक्वार्टर पर भी मिसाइल दागी गई थी। इसके बाद मस्जिद सुभान अल्लाह और मदरसे को बंद कर दिया गया था। हालांकि अब इस परिसर को फिर से खोल दिया गया है।
बहावलपुर स्थित ये परिसर करीब 18 एकड़ में फैला है। इस परिसर में 12,000 छात्रों के लिए छात्रावास, खेल सुविधाएं, पूल और दूसरी सुविधाएं हैं। पाकिस्तानी सरकार इसे सिर्फ एक मदरसा और हॉस्टल कहती है। हालांकि इस परिसर में ना सिर्फ JeM अपना कैंप चलाता है बल्कि कई आतंकियों के घर भी यहां बने हुए हैं।
सौजन्य : नवभारत टाइम्स
नहीं सुधरेगा पाकिस्तान.. ऑपरेशन सिंदूर में ध्वस्त आतंकवादी ठिकानों को फिर से बना रहा
Pakistan Rebuild Terror Launch Pad: पाकिस्तान पर हमेशा से आतंकियों को छिपाने और पनाह देने के आरोप लगते रहे हैं। एक बार फिर ये बात साबित हो रही। दरअसल, भारत ने हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया था। रिपोर्ट है कि पाकिस्तान इन आतंकवादी ठिकानों को फिर से खड़ा कर रहा।
test