7 साल पहले विदेश गया था नवदीप, बेटे की मौत से सदमे में परिवार
07 मई, 2025 – मानसा (पंजाब) : पंजाब के मानसा के नवदीप सिंह की कनाडा में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। बेटे की मौत की खबर सुन परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। नवदीप रोजगार के लिए 7 साल पहले कनाडा गया था।
कनाडा से पंजाब के लिए बुरी खबर है। कनाडा में रह रहे पंजाबी युवक की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। पंजाब के मानसा का रहने वाला नवदीप सिंह (27) साढ़े सात साल पहले वर्क परमिट पर कनाडा गया था। वह कनाडा में ट्रक चालक था। 29 अप्रैल को कुछ हमलावरों ने नवदीप सिंह गोलियां मारी, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना कनाडा के शहर सरी में हुई है।
कुछ दिनों से नवदीप की मानसा में रहने वाले परिवार के लोगों से बात नहीं हो रही थी। परिवार को बेटे की मौत का दो मई को पता चला। नौजवान बेटे की मौत की खबर सुन परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
नवदीप सिंह के पिता बलदेव सिंह इंप्लाइज फेडरेशन पावरकाम (पहलवान ग्रुप) के प्रदेश अध्यक्ष हैं। मानसा कैचियां स्थित घर पर बेटे नवदीप सिंह की मौत की खबर सुनने के बाद परिवार सदमे में है। पिता बलदेव सिंह मंढाली ने बताया कि उनका बेटा करीब साढ़े सात पहले कनाडा गया था। 29 अप्रैल को वह सरी से टरांटो ट्राला लेकर जा रहा था कि रास्ते में वह कुछ दोस्तों के पास रुक गया। सुबह जब वह सरी में सैर कर रहा था तो कुछ अज्ञात हमलावरों ने उसपर गोलियां चला दी। जिससे उसकी मौत हो गई।
बलदेव सिंह ने बताया कि उसकी किसी के साथ कोई दुश्मनी या रंजिश नहीं थी। हालांकि बेटे की हत्या क्यों की गई यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। बलदेव सिंह ने कनाडा सरकार से मामले की जांच और आरोपियों खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। नवदीप सिंह व उनके अन्य पारिवारिक सदस्य भी कनाड़ा रहते हैं। उन्होंने बताया कि कनाडा पुलिस ने इस मामले में कुछ व्यक्तियों को गिरफ्तार भी किया है। वहीं मानसा में रह रहे परिवार के लोगों ने कनाडा और भारत सरकार से बेटे नवदीप सिंह का शव देश लाने की मांग की है।
सौजन्य : अमर उजाला
test