कनाडा में अपराध बढ़ा रहा लारेंस गैंग, आतंकी संगठन घोषित किया जाए
कनाडा की कंजरवेटिव पार्टी ने लॉरेंस गैंग को आतंकी संगठन घोषित करने की मांग की है क्योंकि गैंग हिंसा और धमकी फैला रहा है। भारत ने पहले ही गैंगस्टरों पर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। गैंग एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री रंगदारी मांग रहा है कलाकारों को सलमान खान के साथ काम न करने की धमकी दे रहा है।
08 अगस्त, 2025 – चंडीगढ़ : कनाडा की कंजरवेटिव पार्टी ने संघीय सरकार को लारेंस गैंग को आतंकी संगठन घोषित करने की मांग की है। पार्टी का कहना है कि यह गैंग पूरे देश में हिंसक अपराध, धमकियां और डर फैलाने का काम कर रहा है। पार्टी की ओर से सरकार को सोमवार को एक पत्र भेजा गया जिस में बताया गया कि यह गैंग इंटरनेट मीडिया पर खुलेआम हमले कर जिम्मेदारी ले रहा है।
गैंग ब्रिटिश कोलंबिया, अल्बर्टा और ओंटारियों में दक्षिण समुदाय को निशाना बना रहा है। भारत पहले ही कनाडा से गैंग के गैंग्सटरों पर कार्रवाई करने की मांग कर चुका है। पंजाब के करीब 29 गैंग्सटरों कनाडा में शरण लिए हुए हैं। इनमें पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मुख्य आरोपित लारेंस का करीबी आतंकी गोल्डी बराड़ भी शामिल है। लारेंस बिश्नोई इस समय गुजरात की साबरमती जेल में बंद है।
कई राजनीतिक नेताओं ने जताई सहमति
कंजरवेटिव पार्टी के पब्लिक शैडो मंत्री फ्रैंक कैपुटो ने पब्लिक सेफ्टी मंत्री गौरी आनंद संगरी को पत्र लिखा है। पत्र पर कई राजनीतिक नेताओं ने सहमति जताई है। ब्रिटिश कोलंबिया के प्रीमियर डेविड ईबी, अल्बर्टा की प्रीमियर डेनियन स्मिथ , ब्रैम्पटन के मेयर पैट्रिक ब्राउन और सरे के मेयर ब्रेंडा लाक सहित कई नेता ने इस पर सहमति दी है।
गौरी आनंद को को लिखे पत्र में कहा है कि लारेंस गैंग की गतिविधियां इसे आतंकी संगठन घोषित करने का पर्याप्त आधार है। गैंग गतिविधियों में राजनीतिक गोलीबारी, दक्षिण एशियाई कनाडाई नागरिकों से वसूली और हिंसा शामिल है। गैंग के धार्मिक व वैचारिक कारणों से ऐसी घटनाओं में शामिल होता है।
लारेंस गैंग के निशाने पर पंजाबी कलाकार
ध्यान रहे कि गैंग्सटर लारेंस बिश्नोई गैंग का निशाना इन दिनों एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में है। लगातार पंजाबी कलाकारों को धमकियां देकर रंगदारी मांगी जा रही है। कलाकारों के घर या दफ्तर के बाहर गोलियां चलाई गई उन सबको सलमान खान के साथ काम न करने की चेतावनी दी गई।
लारेंस का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में डिटेन है। उसकी जमानत के लिए बड़ी मात्रा में पैसा चाहिए। पैसों की वसूली के लिए कामेडियन कपिल शर्मा के कनाडा के सरे शहर में कैप्स कैफे पर लगातार दो बार गोलियां चलाई गई है।
कपिल के अलावा बीते कई महीनों से कनाडा में बसे पंजाबी कलाकारों को भी गोलियां चलाकर धमकाया जा रहा है। इसे पहले पंजाबी गायक एपी ढिल्लों के घर के बाहर भी सलमान खान के साथ काम करने को लेकर फायरिंग की गई थी। इसकी जिम्मेदारी लारेंस गैंग के रोहित गोदारा ने ली थी।
पंजाबी गायक गिप्पी ग्रेवाल के घर के बाहर भी लारेंस गैंग की ओर से फायरिंग की गई। इसमें भी सलमान खान के साथ रिश्ते का हवाला दिया गया। इससे पहले पंजाबी गायक आर नेत से एक करोड़ की फिरौती मांगी गई।
दो साल पहले गायक परमीश वर्मा पर हमला किया गया।करण औजला और शैरी मान को बंबीहा गैंग के साथ रिश्ता रखने के लिए लारेंस गैंग ने धमकी दी। पंजाबी सिंगर जैस्मीन सैंडलस को जान से मारने की धमकी दी। रैपर हनी सिंह को धमकाया गया। 4 फरवरी 2025 पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के करीबी ट्रांसपोर्टर प्रगट सिंह से 30 लाख की रंगदारी मांगी गई।
दैनिक जागरण