पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए मंगवाते थे हथियार और नशा
खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के छह आतंकियों को पंजाब की एक विशेष एनआईए अदालत ने पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से हथियार और नशा मंगवाने के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई है। इन दोषियों के संबंध जर्मनी स्थित गुरमीत सिंह उर्फ बग्गा तथा पाकिस्तान स्थित रंजीत सिंह उर्फ नीटा जैसे नामित आतंकियों से हैं। इस जानकारी के आधार पर अदालत ने इन दोषियों को यह कठोर सजा सुनाई।
12 मार्च, 2025 – मोहाली : पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से पंजाब में हथियार व नशा मंगवाने के मामले में खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के छह आतंकियों को उम्रकैद व तीन दोषियों को 10-10 वर्ष की सजा सुनाई गई।
मोहाली की एक विशेष एनआईए अदालत में अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी कि इन दोषियों के संबंध जर्मनी स्थित गुरमीत सिंह उर्फ बग्गा तथा पाकिस्तान स्थित रंजीत सिंह उर्फ नीटा जैसे नामित आतंकियों से हैं। इस जानकारी के आधार पर अदालत ने इन दोषियों को यह कठोर सजा सुनाई।
2019 में ड्रोन से विस्फोटक व हथियारों की तस्करी करने के दोष में आकाशदीप सिंह उर्फ आकाश संधू, बलवंत सिंह, हरभजन सिंह, बलबीर सिंह बिंदा, मानसिंह व गुरदेव सिंह को आजीवन कारावास तथा शुभदीप सिंह, साजनप्रीत सिंह व रोमनदीप सिंह उर्फ रोमन को 10-10 वर्ष की सजा सुनाई गई।
इन धाराओं के तहत दर्ज किया मामला
एनआईए ने मामले में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की धारा 120बी, 121, 121ए, 122, 489बी, 489सी, 379, शस्त्र अधिनियम की धारा 13, 16, 17, 18, 18ए, 23, 38, 25(1), 25(3), 25(4), 27(2) व विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा चार व पांच में मामला दर्ज किया था।
22 सितंबर 2019 को काउंटर इंटेलिजेंस अमृतसर के इंस्पेक्टर इंद्रदीप सिंह को सूचना मिली थी कि गुरमीत सिंह उर्फ बागा उर्फ डाक्टर निवासी झज, जिला होशियारपुर खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के सदस्य रणजीत सिंह उर्फ नीटा और मान सिंह के संपर्क में है। सभी दोषी इंटरनेट मीडिया व मोबाइल फोन के माध्यम से एक-दूसरे से जुड़े हुए थे।
आतंकी गतिविधियों में थे सक्रिय
पंजाब व भारत में आतंकवादी गतिविधियों को फिर से सक्रिय करने की योजना बना रहे थे। एनआईए ने अक्टूबर 2019 में अमृतसर पुलिस से इस मामले की जांच अपने हाथ में ली थी।
आतंकियों की चार्जशीट:
- आतंकी गतिविधियों तथा हथियारों व गोला-बारूद की तस्करी के लिए युवाओं की करते थे भर्ती।
- खालिस्तानी आंदोलन पुनर्जीवित करने व आतंकी घटनाओं के लिए विदेश से मंगवा रहे थे पैसा।
- आकाश व मान सिंह अमृतसर जेल में बंद थे। मान सिंह ने आकाशदीप सिंह को प्रभावित किया।
- बाहर आकर आकाशदीप पाक से नीटा के ड्रोन से भेजे हथियार व जाली करंसी संभालने लगा।
सौजन्य : दैनिक जागरण
test