आया चिट्टा और हथियार, बॉर्डर पर फेंकी खेप, उठाने आया तस्कर गिरफ्तार
04 जुलाई, 2025 – फिरोजपुर (पंजाब) : पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये एक एके-47, 37 कारतूस और अलग-अलग पैकेट में 467 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) भेजा गया था। हथियार सीमावर्ती गांव घोड़ा चक्क के खेतों में फेंके गए थे।
पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान अभी भी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। सरहद पार से हथियार और नशे की खेप भेजी जा रही है। पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये एक एके-47, 37 कारतूस और अलग-अलग पैकेट में 467 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) भेजा गया था। हथियार सीमावर्ती गांव घोड़ा चक्क के खेतों में फेंके गए थे। वहीं हेरोइन के पैकेट उठाने आए व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
थाना लक्खोके बहराम पुलिस ने सूचना के आधार पर गांव गजनी वाला (दोना मत्तड़) के सेमनाले के पुल के पास से आरोपी रेशम सिंह उर्फ बग्गू निवासी गजनी वाला को गिरफ्तार किया है। तलाशी लेने पर इसके पास से 181 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। ये यहां बैठा ग्राहकों का इंतजार कर रहा था। इसी तरह, ममदोट पुलिस को गुप्त सूचना दी थी कि किसी ने पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम असलहा की खेप मंगवाईं है, जो सीमावर्ती गांव घोड़ा चक्क के खेत में पड़ी है। पुलिस ने वहां पर सर्च अभियान चला कर एक एके-47 व 37 कारतूस बरामद किए हैं। इसके अलावा थाना सदर पुलिस ने सीमावर्ती गांव जल्लोके श्मशानघाट की दीवार से सटे खेत से हेरोइन का पैकेट बरामद किया है। इसमें 286 ग्राम हेरोइन है। उक्त पैकेट ड्रोन के जरिये आसमान से फेंका गया था।
पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम आई एक एके-47 व 37 कारतूस गांव घोड़ा चक्क से बरामद हुई।
एसएसपी भूपेंद्र सिंह सिद्धू ने बताया कि ममदोट पुलिस को मुखबिर ने इत्तलाह दी थी कि किसी ने पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम असलहा की खेप मंगवाईं है, जो सीमावर्ती गांव घोड़ा चक्क के खेत में पड़ी है। पुलिस ने वहां पर सर्च अभियान चला कर एक एके-47 व 37 कारतूस बरामद किए हैं।
सौजन्य : अमर उजाला
test