भाई की नशे की लत से परेशान बड़े ने छोटे का कत्ल किया; गंडासे से सिर पर वार कर दी हत्या, दोस्त गंभीर घायल
बरनाला के कुब्बे गांव में नशे की लत को लेकर हुए पारिवारिक विवाद में बड़े भाई गुरदीप सिंह ने अपने छोटे भाई हरजीत सिंह (32) की गंडासे से हत्या कर दी। यह घटना बरनाला-लोंगोवाल सीमा पर स्थित एक खेत में हुई, जहां हरजीत का शव मिला। झगड़े में हरजीत का दोस्त संदीप सिंह भी घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी गुरदीप सिंह की तलाश शुरू कर दी है।
22 जनवरी, 2026 – बरनाला : बरनाला के गांव कुब्बे में नशे की लत को लेकर हुए पारिवारिक विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। बड़े भाई गुरदीप सिंह ने अपने छोटे भाई 32 वर्षीय हरजीत सिंह की गंडासा मारकर हत्या कर दी। यह वारदात बरनाला-लोंगोवाल सीमा पर स्थित एक खेत में हुई, जहां हरजीत सिंह का शव बरामद किया गया। इस झगड़े में हरजीत सिंह का दोस्त संदीप सिंह भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
डीएसपी लोंगोवाल हरविंदर सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों भाइयों के बीच लंबे समय से नशे की लत को लेकर विवाद चल रहा था। आरोपित गुरदीप सिंह अपने छोटे भाई हरजीत सिंह को नशा करने से रोकता था। घटना वाले दिन हरजीत सिंह अपने दोस्त संदीप सिंह के साथ खेत में बैठा हुआ था, तभी गुरदीप सिंह वहां पहुंचा। दोनों भाइयों के बीच कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई।
झगड़े के दौरान संदीप सिंह को भी चोटें आईं, जबकि गुरदीप सिंह ने गुस्से में आकर हरजीत सिंह के सिर पर गंडासे से कई वार कर दिए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित गुरदीप सिंह मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू की
घटना की सूचना मिलते ही लोंगोवाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल से सबूत जुटा रही है। गांव के सरपंच हरदेव सिंह ने बताया कि दोनों भाई खेती के साथ-साथ सब्जी की खेती का काम भी करते थे और नशे की लत को लेकर पहले भी उनके बीच झगड़े हो चुके थे।
डीएसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि मृतक हरजीत सिंह अविवाहित था और अपने भाई के साथ ही रहता था। मृतक पर ड्रग्स सहित धारा 302 के तहत पहले से कई मामले दर्ज थे। मृतक के चाचा के बेटे के बयानों के आधार पर गुरदीप सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
दैनिक जागरण