बदमाशों ने गोलियों से छलनी किया 18 साल का एकम, बार-बार बेहोश हो रही दादी
26 अप्रैल, 2025 – राजपुरा (पंजाब) : ऑस्ट्रेलिया में पंजाबी युवक का कत्ल हुआ है। राजपुरा के रहने वाले 18 साल के एकम सिंह की ऑस्ट्रेलिया में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई।
पंजाब के युवक की विदेश में हत्या हुई है। पटियाला के राजपुरा के युवक की हत्या से पूरा इलाका शोक में डूब गया है। राजपुरा के गुलाब नगर निवासी 18 साल के एकम सिंह की ऑस्ट्रेलिया में बेरहमी से हत्या के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पार्किंग विवाद के चलते हमलावरों ने एकम को गोलियों से छलनी कर दिया। मृतक एकम सिंह का परिवार (माता-पिता) ऑस्ट्रेलिया में ही रहते हैं। उसके दादा-दादी और अन्य परिवार के लोग राजपुरा में रहते हैं।
पांच साल पहले बेहतर भविष्य के सपने लेकर ऑस्ट्रेलिया गए एकम की मौत की खबर जैसे ही राजपुरा पहुंची, परिवार में कोहराम मच गया। एकम की बुजुर्ग दादी मनमोहन कौर पोते की मौत से सदमे में है और बार-बार बेहोश हो रही है। ऑस्ट्रेलिया में रह रहे एकम के माता-पिता पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। एकम परिवार के साथ ऑस्ट्रेलिया के न्यू साऊथ वेल्स में रहता था।
हमलावरों ने चलाई कई गोलियां
बताया जा रहा है कि रात के अंधेरे में पार्किंग को लेकर मामूली कहासुनी हुई, जिसके बाद हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। कई गोलियां एकम को लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद हमलावरों ने अपनी गाड़ी को भी आग लगा दी और वहां से फरार हो गए।
ऑस्ट्रेलिया में ही होगा एकम का संस्कार
एकम सिंह पढ़ाई करने और अपना भविष्य संवारने के लिए विदेश गया था, लेकिन उसकी जान इस तरह छीन ली गई किसी ने सोचा भी न होगा। इस घटना ने ऑस्ट्रेलिया में भारतीय छात्रों की सुरक्षा को लेकर एक बड़ा सवाल भी खड़ा हो गया है। एकम का अंतिम संस्कार ऑस्ट्रेलिया के शहर न्यू साउथ वेल्स में भारतीय परंपरा के तहत किया जाएगा।
सौजन्य : अमर उजाला
test