फिरोजपुर में 340 एकड़ में गेहूं की फसल जली, आठ हजार मुर्गियां व ट्रैक्टर चालक झुलसा
22 अप्रैल, 2025 – फिरोजपुर/गुरु हरसहाय/ जलालाबाद : फिरोजपुर में किसानों की आंखों के सामने उनकी कई एकड़ गेहूं की फसल राख हो गई। जिले के अलग-अलग गांवों में 340 एकड़ गेहूं की फसल आग की भेंट चढ़ गई।
पंजाब के फिरोपुर जिले में अन्नदाता की मेहनत पर उस समय पानी फिर गया जब खेतों में गेहूं की फसल को आग लग गई। लगभग 340 एकड़ जमीन में तैयार खड़ी गेहूं की फसल को आग लग गई। यही नहीं एक हजार के करीब नाड़ भी जलकर राख हो गई है। शनिवार तेज हवाएं चलने के कारण ज्यादा नुक्सान हुआ है। जलालाबाद में आग पर काबू पाने के लिए ट्रैक्टर खेत चलाते समय चालक आग में झुलस गया। सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची और बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया है।
जीरा में करीब 100 एकड़ जमीन में खड़ी गेहूं की फसल को शार्ट सर्किट से आग लग गई। किसान गुरविंदर सिंह वासी मलसियां ने बताया कि आग ने तीन गांव (बस्ती गाये, हाजे वाली व मलसियां) के खेतों में खड़ी गेहूं की फसल अपनी चपेट में ले लिया। किसान नछत्तर सिंह व कुलदीप सिंह की 20 एकड़ गेहूं, सुरजीत सिंह की 20 एकड़ में लगी गेहूं, निर्मल सिंह की 15 एकड़, मास्टर रणजीत सिंह की 20 एकड़ और चानन सिंह की 25 एकड़ जमीन में खड़ी गेहूं को आग लग गई। इसके अलावा 8 हजार मुर्गी के बच्चों में से आधे आग में झुलस गए हैं।
इसी तरह गुरु हरसहाय में 200 एकड़ जमीन में खड़ी गेहूं की फसल जलने का अनुमान है। जबकि एक हजार नाड़ भी जलने की बात कही जा रही है। आग गांव लालचियां, चप्पा अड़िकी, झावला व कोहर सिंह वाला के खेत में खड़ी गेहूं की फसल को आग लगी है। किसान अंग्रेज सिंह की आठ एकड़, नरिंदर सिंह की 25 एकड़ के अलावा अन्य किसानों की फसल को आग लगी है।
गांव ढाणी माड़ीयांवाली में भी जली फसर
इसके अलावा जलालाबाद में गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई। जिससे कुछ ही समय में करीब 30 से 40 एकड़ फसल जलकर राख हो गई। इस दौरान गांव तारे वाला से एक किसान ट्रैक्टर लेकर आया। किसान ने फसल का बचाव करने का प्रयास किया। लेकिन आग भयानक होने के चलते वह आग से झुलस गया। ट्रैक्टर का भी नुकसान हो गया। घटना गांव ढाणी माड़ीयांवाली की है।
आग लगने के कारण साफ नहीं
सरपंच बूटा सिंह ने बताया कि उनके घर के पास ही अचानक गेहूं की खड़ी फसल में आग लगी। इसके बाद गांव के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे। हालांकि मौके पर गांव तारेवाला से एक किसान अपना ट्रैक्टर लेकर मदद करने के लिए पहुंचा। उसने आग में ट्रैक्टर चला दिया। इससे न सिर्फ किसान झुलस गया। बल्कि उसके ट्रैक्टर का भी नुकसान हो गया। घायल किसान को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया है। सरपंच बूटा सिंह का कहना है कि इस हादसे के दौरान पांच किसानों की करीब 40 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। हालांकि अभी तक आग लगने के कारण पता नहीं लग पाए हैं।
सौजन्य : अमर उजाला
test