RDX, हैंड ग्रेनेड, पिस्तौल और 200 से ज्यादा कारतूस…
अमृतसर देहात क्षेत्र के साथ लगती कंटीली तार से पुलिस और बीएसएफ ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई द्वारा भेजी गई हथियारों की बड़ी खेप बरामद की है। बरामद हथियारों में साढ़े चार किलो आरडीएक्स दो बड़े पैकेटों से 4 हैंड ग्रेनेड चार पिस्तौल आठ मैगजीन 220 कारतूस 2 बैट्री चार्जर और दो रिमोट शामिल हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
26 अप्रैल, 2025 – अमृतसर : पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई द्वारा भेजी गई हथियारों की बड़ी खेप पुलिस और बीएसएफ ने अमृतसर देहात क्षेत्र के साथ लगती कंटीली तार से बरामद की है। इन हथियारों में साढ़े चार किलो आरडीएक्स, दो बड़े पैकेटों से 4 हैंड ग्रेनेड, चार पिस्तौल, आठ मैगजीन, 220 कारतूस, 2 बैट्री चार्जर और दो रिमोट बरामद किए गए हैं।
आईएसआई द्वारा यह विस्फोटक पंजाब का माहौल खराब करने के लिए भेजे गए हैं। पुलिस पता लगाने में जुटी है कि यह खेप किन लोगों को उठानी थी और कहां ठिकाने लगाई जानी थी। जिस खेत से यह खेप बरामद की गई है, वहां किसानों से पूछताछ की जा रही है।
बीएसएफ के सेक्टर गुरदासपुर के डीआईजी ने बताया कि सेक्टर गुरदासपुर की 117 बटालियन अजनाला की BOP शाहपुर के जवानों ने गेहूं की कटाई समय बरामद की है।
सौजन्य : दैनिक जागरण
आतंकी साजिश नाकाम: पाकिस्तान बॉर्डर पर बोरियों में RDX और हैंड ग्रेनेड, क्या पहलगाम के बाद पंजाब है टारगेट?
अमृतसर (पंजाब) : पंजाब में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम हुई है। भारत पाकिस्तान सीमा पर बोरियों में भारी मात्रा में आरडीएक्स, हैंड ग्रेनेड समेत अन्य हथियार मिले हैं। इस घटना से हड़कंप मच गया है। जांच एजेंसियां अलर्ट हो गई है।
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर उबाल अभी ठंडा नहीं हुआ है। पाकिस्तान की इस कायराना हरकत से जहां पूरे देश में आक्रोश और गुस्सा है, वहीं अब पंजाब के अमृतसर से हैरान परेशान करने देने वाली घटना सामने आई है।
test