विजिलेंस चीफ पर गिरी गाज, सस्पेंड, AIG और SSP भी निलंबित
26 अप्रैल, 2025 – चंडीगढ़ : एक महीने पहले पंजाब विजिलेंस चीफ लगाए गए एसपीएस परमार को निलंबित कर दिया गया है। इनके अलावा विजिलेंस एआईजी और एसएसपी को भी सस्पेंड किया है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान के आदेश पर शुक्रवार को पंजाब विजिलेंस ब्यूरो के चीफ डायरेक्टर और एडीजीपी रैंक के 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी सुरिंदर पाल सिंह परमार, विजिलेंस फ्लाइंग स्क्वॉड के एआईजी स्वर्णदीप सिंह और जालंधर विजिलेंस ब्यूरो के एसएसपी हरप्रीत सिंह मंडेर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। दो दिन पहले ही सीएम मान के पास ड्राइविंग टेस्ट और लाइसेंस घोटाला केस में आरोपियों को संरक्षण देने और उन पर कार्रवाई नहीं किए जाने की आड़ में भ्रष्टाचार से जुड़ा एक मामला पहुंचा था।
सीएम मान ने 23 अप्रैल को एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद डीजीपी गौरव यादव से इस पर रिपोर्ट तलब की थी। शिकायत में विजिलेंस के चीफ और अन्य दो अफसरों पर लगाए आरोप साबित होने पर सीएम ने शुक्रवार दोपहर कार्रवाई के आदेश दिए। निलंबित किए गये तीनों अधिकारियों को चंडीगढ़ स्थित पंजाब पुलिस मुख्यालय में डीजीपी ऑफिस में तैनात रहने के लिए कहा गया है। बिना अनुमति वह हेडक्वार्टर नहीं छोड़ सकते हैं। विजिलेंस चीफ एसपीएस परमार को 26 मार्च को ही विजिलेंस डायरेक्टर नियुक्त किया था।
यह है पूरा मामला
बीते 7 अप्रैल को पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने प्रदेश भर में आरटीए और ड्राइविंग टेस्ट सेंटरों पर छापामारी कर 24 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। कुल 16 एफआईआर दर्ज की गई थी। विजिलेंस ने जिन आरटीए अधिकारियों और एजेंटों को पकड़ा था, वे ड्राइविंग लाइसेंस प्रक्रिया में तेजी लाने या टेस्ट के नतीजों में गड़बड़ी करने के एवज में पैसे वसूलते थे। विजिलेंस ने जब सभी आरोपियों से पूछताछ शुरू की तो इसके तार आरटीए और ड्राइविंग टेस्ट सेंटरों में तैनात उच्च अधिकारियों से जुड़ते पाए गए। इन अधिकारियों पर कार्रवाई करने के बजाय उन्हें संरक्षण देने के एवज में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा था। इस पर सीएम मान ने कड़ा एक्शन लिया।
पीके सिन्हा नए विजिलेंस चीफ नियुक्त
चंडीगढ़। 1994 बैच के आईपीएस पीके सिन्हा को पंजाब विजिलेंस ब्यूरो का नया चीफ डायरेक्टर नियुक्त किया है। आईपीएस सिन्हा इस समय इंटेलिजेंस के एडीजीपी के पद पर तैनात हैं। नए चीफ डायरेक्टर सिन्हा अब आरटीए, ड्राइविंग टेस्ट और लाइसेंस बनाने के मामले में सामने आई गड़बड़ी की जांच करेंगे। इसी के साथ निलंबित किए गए अधिकारियों की भूमिका की जांच कर इस पर सीएम को रिपोर्ट देंगे।
सौजन्य : अमर उजाला
test