वेब सीरीज ‘जिला संगरूर’ देखकर फिल्मी स्टाइल में 7 दिनों में लूटी 2 कारें
पंजाब के संगरूर जिले में जिला संगरूर वेब सीरीज से प्रेरित होकर पांच बेरोजगार दोस्तों ने जल्दी अमीर बनने के लिए लूटपाट की योजना बनाई। उन्होंने लुधियाना और अंबाला में टैक्सी चालकों को लूटा जिनमें से एक को नहर में फेंक दिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों को कुल्लू से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने वेब सीरीज से प्रेरणा लेने की बात स्वीकार की।
22 अगस्त, 2025 – पटियाला : ‘जिला संगरूर’… दो वर्ष पूर्व यह पंजाबी वेब सीरीज ओटीटी पर रिलीज हुई थी। कहानी यह थी कि तीन नशेड़ी दोस्त जल्दी अमीर बनने के लिए लूटपाट करने लगते हैं। यह वेब सीरीज बेहद चर्चित रही।
कुछ लोगों ने इसे देखकर अपना मनोरंजन किया, लेकिन ‘जिला संगरूर’ के ही पांच युवाओं ने इसकी काल्पनिक कहानी को वास्तविकता में बदल डाला। मध्यम आय वर्ग वाले परिवार से संबंधित और 10वीं और 12वीं तक पढ़े लेकिन बेरोजगार यह पांच दोस्त जल्द अमीर बनने के लिए वेब सीरीज की कहानी पर बढ़ चले।
उन्होंने कहानी को अमलीजामा पहनाने के लिए पूरी योजना बनाई। चूंकि संगरूर और उसके आसपास पकड़े जाने का भय था, इसलिए उन्होंने पहले घनी आबादी वाले शहर लुधियाना को चुना। यहां के एक टैक्सी ड्राइवर भवनदीप सिंह, जोकि कैंसर से पीड़ित है उसकी सेंट्रो कार नौ अगस्त को बुक की। इस दौरान पहले पांचों साथी कार में सवार हुए, लेकिन इनमें से एक लुधियाना रेलवे स्टेशन पर उतर गया। अन्य चारों ने समाना पहुंचकर टैक्सी ड्राइवर को लूटा और उसे बाहर फेंककर कार सहित फरार हो गए।
कुछ दिन जब पुलिस उन तक नहीं पहुंच सकी तो उनका हौसला बढ़ा और उन्होंने दूसरी घटना की योजना तैयार की। इस बार उन्होंने हरियाणा के अंबाला शहर को चुना। 15 अगस्त को उन्होंने एक आल्टो कार बुक की, जिसका चालक उत्तर प्रदेश के जिला अमेठी के गांव नरसिंह भानपुर का राकेश यादव है। उसे भी समाना में ही लूटा और मारपीट भी की।
टैक्सी चालक ने जब उनका पीछा किया तो उन्होंने उसे नहर में फेंक दिया। हालांकि चालक तैरना जानता था, इसलिए उसकी जान बच गई। बताया जाता है कि आरोपितों ने इस दौरान पहले लूटी गई कार को बेचा और मौज मस्ती के लिए हिमाचल प्रदेश के कुल्लू निकल गए। हालांकि उन्होंने यह नहीं सोचा था कि उनके अपराधों का अंत भी वही होगा, जो वेब सीरीज में आरोपितों का हुआ था।
इधर, समाना थाने में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने पहले इसे सामान्य हाईवे लूट का मामला समझा, लेकिन समाना सदर में दूसरी घटना दर्ज होने के बाद वह सक्रिय हुई और सीसीटीवी खंगालने आरंभ किए। इससे पुलिस को आरोपितों के बारे में क्लू मिला और फिर इनकी लोकेशन ट्रेस की गई, जोकि कुल्लू में मिली।
पटियाला के एसएसपी वरुण शर्मा ने तत्काल इसकी सूचना कुल्लू के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से साझा की और स्थानीय पुलिस के सहयोग से आरोपितों को लूटी हुई आल्टो कार सहित गिरफ्तार कर लिया। इनकी पहचान प्रिंस कुमार, जतिन, राम उर्फ शुभम और अभि कुमार के रूप में हुई है। इनके पांचवें साथी की पहचान पुलिस ने सार्वजनिक नहीं की है। पुलिस की पूछताछ में आरोपितों ने वेब सीरीज देखकर लूटपाट की योजना बनाने और उसे अंजाम देने की पूरी कहानी बताई है।
दैनिक जागरण